दिल्ली: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पूरे मामले में सीबीआई की एंट्री के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं। इसी बीच आज बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पर बड़ा हमला बोला […]
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पूरे मामले में सीबीआई की एंट्री के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं। इसी बीच आज बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी ने कहा है कि आप नहीं पाप है, भ्रष्टाचारियों का बाप है और जनता के लिए अभिशाप है।
बीजेपी ने कहा कि आबकारी नीति का ये मुद्दा सिर्फ दिल्ली की जनता का ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता से भी जुड़ा हुआ है। पार्टी ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि देश में अगर कोई भी सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है तो वो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी है। अगर शराब नीति ठीक थी तो उन्होंने इसे वापस क्यों लिया।
इसी बीच आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि मनीष सिसोदिया भागने वाला आदमी नहीं है। भारद्वाज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मनीष सिसोदिया देश के सबसे ज्यादा चाहे जाने वाले उपमुख्यमंत्री हैं। सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि कल मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। वो लगातार टीवी चैनलों को बाइट दे रहे है। वो भागने वाले नहीं बल्कि लड़ने वाले आदमी हैं। भारद्वाज ने कहा कि सीबीआई ने 31 जगहों पर रेज की है, लेकिन उन्हें कुछ भी मिला नहीं है। उन्होंने कहा कि मनीष का नाम देश-विदेश सब जगह है। सब हम पर हंस रहे हैं।
आप नेता ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई बढ़ रही है। देश के प्रधानमंत्री को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए और महंगाई को कम करना चाहिए। भारद्वाज ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आज सिर्फ राज्य सरकार से लड़ाई कर रहे हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना