हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 11 उम्मीदवारों में BJP के बागी भी शामिल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को हरियाणा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। इसमें भाजपा के बागियों को भी टिकट दिया गया है। आम आदमी पार्टी ने अब तक कुल 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

आम आदमी पार्टी की तीसरी सूची में भाजपा और कांग्रेस से बागी हुए नेताओं के नाम भी शामिल हैं। भाजपा से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सतीश यादव और सुनील राव को आप ने अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस से आप में शामिल हुए भीम सिंह राठी को भी आप ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

ये हैं उम्मीदवारों के नाम

आप की सूची में रादौर से भीम सिंह राठी, नीलोखेड़ी से अमर सिंह, इसराना से अमित कुमार, राई से राजेश सरोहा और खरखौदा से मंजीत फरमाना शामिल हैं। पार्टी ने गढ़ी सांपला-किलोई से प्रवीण गुसाखानी, कलानौर से नरेश बागड़ी, झज्जर से महेंद्र दहिया, अटेली से सुनील राव, रेवाड़ी से सतीश यादव और हथीन से कर्नल राजेंद्र रावत को भी उम्मीदवार बनाया है।

40 उम्मीदवार घोषित 

इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह को बरवाला से उम्मीदवार बनाया गया है। सिंह एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी से आप में शामिल हुए थे। सोमवार को कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत विफल होने के बाद पार्टी ने पहली सूची जारी कर 20 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।

Also Read-BJP छोड़ने की खबरों के बीच अचानक CM योगी से मिलीं अपर्णा, मिल गई तगड़ी फटकार!

हरियाणा : नांगल चौधरी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, इस बार किसके हाथ लगेगी बाजी

Tags

Aam Aadmi PartyAAPAAP Candidate third listArvind KejriwalHaryana Assembly Election 2024hindi newsinkhabar
विज्ञापन