जामनगर. गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर है, ऐसे में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी की सीट को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. इसुदान गढ़वी गुजरात की जाम खंभालिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं, आप आदमी पार्टी ने इसकी घोषणा भी कर दी है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि इसुदान गढ़वी के रूप में राज्य को एक अच्छा सीएम मिलेगा.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसुदान गढ़वी की सीट का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, ‘किसान, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं और व्यापारी के लिए सालों तक आवाज उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खंभालिया से चुनाव लड़ेंगे, भगवान कृष्ण की पावन भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा.’
गुजरात में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के रूप मे दो लोगों के नाम लिए जा रहे थे, पहला इसुदान गढ़वी दूसरा गोपाल इटालिया लेकिन अरविंद केजरीवाल ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जनता की राय ही महत्वपूर्ण होगी जनता जिसे चाहेगी वही मुख्यमंत्री बनेगा. पंजाब की तर्ज में गुजरात में भी केजरीवाल ने यह नीति अपनाई और इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया है. बता दें गुजरात में अन्य पिछड़ी जाति से आते हैं और अन्य पिछड़ी जाति के लगभग 48 फीसदी लोग गुजरात में निवास करते हैं, केजरीवाल ने शायद इसी समीकरण को ध्यान में रखते हुए इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुना है. अब अगर यह फैसला वाकई जनता का है तो इसका मतलब यह है कि, इसुदान गढ़वी को अन्य पिछड़ी जातियों का समर्थन मिल रहा है जिससे आम आदमी पार्टी की जीत की राह आसान होती दिखाई दे रही है.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…