नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में आंतरिक चुनाव होने की संभावना से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका देते हुए उनके पांच पार्षद रविवार को भाजपा में शामिल हो गए.
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में आंतरिक चुनाव होने की संभावना से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका देते हुए उनके पांच पार्षद रविवार को भाजपा में शामिल हो गए.
ये सबकुछ ऐसे समय में हुआ है जब मेयर ने अधिकारियों से महत्वपूर्ण और बहुत विलंबित वार्ड समितियों और नागरिक निकाय की शक्तिशाली 18 सदस्यीय स्थायी समिति के लिए आंतरिक चुनाव की तैयारी करने को कहा है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के 5 अगस्त के फैसले के बाद जिसमें कहा गया था कि उपराज्यपाल के पास निर्वाचित सरकार के साथ परामर्श किए बिना एल्डरमेन को नामित करने का पूरा अधिकार है.
पांच पार्षदों में राम चंदर (साहिबाबाद डेयरी वार्ड), पवन कुमार (बवाना वार्ड), मंजू देवी (बदरपुर वार्ड), सुगन्धा (तुगलकाबाद वार्ड) और ममता (हरकेश नगर वार्ड) शामिल है. इनमें से दो पार्षद नरेला जोन से हैं, जबकि बाकी सेंट्रल जोन से हैं. वहीं शामिल होने के बाद भाजपा एमसीडी के सात वार्डों में बहुमत में है. वहीं भाजपा ने एक बयान में कहा कि अगर आप चुनाव कराने की इजाजत देती है तो पूरी संभावना है कि अब हमें स्थायी समिति चुनाव में बहुमत मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Zomato लाया नया फीचर, अब शेड्यूल कर पाएंगे ऑर्डर, इन शहरों से शुरू होगी सर्विस