असम में AAP ने उतारे उम्मीदवार, कहा- कांग्रेस से सीट शेयरिंग पर बातचीत करके थक गए हैं

गुवाहाटी/नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में सीट बंटवारे को लेकर आपसी खींचतान जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर असम में रस्साकशी सामने आई है. यहां AAP ने गुरुवार (8 फरवरी) को तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने […]

Advertisement
असम में AAP ने उतारे उम्मीदवार, कहा- कांग्रेस से सीट शेयरिंग पर बातचीत करके थक गए हैं

Vaibhav Mishra

  • February 9, 2024 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

गुवाहाटी/नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में सीट बंटवारे को लेकर आपसी खींचतान जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर असम में रस्साकशी सामने आई है. यहां AAP ने गुरुवार (8 फरवरी) को तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि वो कांग्रेस के साथ यहां पर सीट बंटवारे को लेकर बातचीत करके थक गई है. महीनों से जारी बातचीत के बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आ रहा था.

3 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में AAP ने असम में तीन संसदीय क्षेत्रों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने बताया कि पार्टी ने डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भाभेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को अपना प्रत्याशी बनाया है. पाठक ने कहा कि ये सभी प्रत्याशी अपने-अपने इलाकों में काफी वक्त से सक्रिय हैं.

जीतने के लिए लड़ना है चुनाव

संदीप पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से दिल्ली में सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है. जल्द ही दिल्ली में बंटवारे को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हम अब सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से बातचीत करके थक गए हैं. दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर महीनों से बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. AAP महासचिव ने कहा कि हमें आगामी आम चुनाव जीतने के लिए लड़ना है.

यह भी पढ़ें-

Delhi : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बने पृथ्वी रेड्डी

Advertisement