मुंबई : आम आदमी पार्टी को कुछ महीने पहले ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है. मौजूदा समय में 2 राज्यों में AAP की सरकार है. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और पंजाब में AAP की सरकार है. AAP ने महाराष्ट्र में सभी समितियों और संगठनों को भंग कर दिया है. AAP के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा है कि नई समिति का जल्द ऐलान होगा. देश में जहां भी विधानसभा का चुनाव होता है वहां पर AAP प्रत्याशी उतारती है. 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसी बीच AAP ने मिजोरम में पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया है. आम आदमी पार्टी ने एंड्रयू लालरेमकीमा के पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. मौजूदा समय में मिजोरम में भाजपा की सरकार है और मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा हैं.
कई सालों से दिल्ली सरकार और एलजी के बीच तकरार चल रही थी. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इसका फैसला दिल्ली सरकार के पक्ष में सुनाया था, जिसके अंतर्गत नियुक्ति और ट्रांसफर करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार को दी गई. अब इसी के तहत दिल्ली की आप सरकार ने सेवा विभाग में पहली नियुक्ती कर रही है.
सेवा विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी एके सिंह को दी गई है. अब इस पद से आशीष मोरे को जल्द ही हटा दिया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को प्रस्ताव भेजा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार की ये पहली पोस्टिंग है.
बता है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ती और तबादले की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार को देने के बाद आप पार्टी ने पहली नियुक्ती करने जा रही है. दरअसल सेवा विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज के आदेश के बाद आशिष मोरे को सचिव पद से हटाकर उनकी जगह एके सिंह ये जिम्मेदारी देने जा रहे हैं.
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…