• होम
  • देश-प्रदेश
  • शराब पीकर सदन में आए थे AAP पार्षद- बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता

शराब पीकर सदन में आए थे AAP पार्षद- बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता

नई दिल्ली। दिल्ली के एमसीडी मेयर चुनाव से पहले सदन में हुए हंगामे को लेकर देश की राजधानी का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। इस बीच बीजेपी की मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी को चुनाव में हार का डर […]

(बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता)
  • January 6, 2023 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली के एमसीडी मेयर चुनाव से पहले सदन में हुए हंगामे को लेकर देश की राजधानी का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। इस बीच बीजेपी की मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी को चुनाव में हार का डर है। पीठासीन अधिकारी की टेबल पर चढ़ना, माइक को तोड़ना और कुर्सियां फेंकना, ये AAP वाले जो संस्कृति विकसित कर रहे हैं वह निंदनीय है। रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान कुछ आप पार्षद शराब पीकर नगर निगम के सदन में आए थे।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ये कहा

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जैसे ही नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या 49 से 134 हुई, उसने तुरंत गुंडागर्दी करनी शुरू कर दी। धक्के मारना, लड़ाई-झगड़ा करना, कानून को न मानना यही सच है इस गुंडा पार्टी का। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल खुद अफसरों और नेताओं को धमकाते-पिटवाते हैं। उनके चेलों से और क्या उम्मीद की जा सकती है।

नगर निगम के इतिहास का काला दिन

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आज दिल्ली नगर निगम के इतिहास का सबसे काला दिन है। जिस तरह से आप के पार्षदों ने बीजेपी के पार्षदों के साथ मारपीट और सदन में तोड़फोड़ की है वह निंदनीय है। आज दिल्ली की जनता का सिर शर्म से नीचे हो गया है। आज पहले ही दिन सदन में तोड़फोड़ की गई है। आम आदमी पार्टी को पता नहीं किस बात का डर है।

किस बात को लेकर आज हुआ हंगामा?

बता दें कि आज दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव होना था। लेकिन चुनाव से पहले हंगामा हो गया। सदन में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आपस में भिड़ गए। दोनों दलों के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर ये हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी का कहना है कि मनोनीत पार्षदों को चुने हुए पार्षदों से पहले क्यों शपथ दिलाई गई।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार