रैली की इजाजत मांगने पर AAP उम्मीदवार को मिली गालियां, कैथल के SDM को किया सस्पेंड

चंड़ीगढ़: आम आदमी पार्टी (AAP) की दो चुनावी रैलियों की इजाजत मांगने वाले आवेदन को अस्वीकार करने और जवाब में गालियों का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। आप के शिकायत के एक दिन बाद शनिवार को हरियाणा सरकार ने कैथल के SDM cum ARO ब्रह्म प्रकाश को सस्पेंड कर दिया। उन्हें चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। ये आदेश हरियाणा के गवर्नर द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

रैली के लिए मांगी थी जिला प्रशासन से अनुमति

दरअसल, आम आदमी पार्टी द्वारा रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। जिसके बाद उस आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया और उसपर अभद्र भाषा में जवाब भी दिया गया। इसके साथ, दूसरे सर्टिफिकेट पर किसी अभिनेत्री की तस्वीर लगाकर आवेदन को रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि किसी जिला प्रशासन के कर्मचारी ने पासवर्ड किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर किया है या फिर उसने ही ये काम किया है।

आप ने लगाए आरोप

इंडिया अलायंस के कुरुक्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार व प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है और लोकतंत्र के लिए एक निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव आयोग ज़रूरी है। उन्होंने आगे कहा कि हम ये बात पूछना चाहते हैं कि क्या पूरे देश में निर्वाचन आयोग के कार्यालयों में बीजेपी के IT सेल के लोग बैठे हैं और क्या बीजेपी के एजेंट चुनाव आयोग के कार्यालयों को चला रहे हैं।

यह भी पढ़े-

Rahul Gandhi: अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी, 26 अप्रैल के बाद फैसला संभव

Tags

Aam Aadmi PartyAAP CANDIDATEBraham ParkashHaryana Governorinkhabarkaithalkaithal assistant returning officerkaithal sdmkurukshetrakurukshetra constituency
विज्ञापन