नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। संसदीय चुनाव के लिए पांच मंत्रियों को अलग-अलग सीटों के लिए टिकट दे दिया गया है। इसके अलावा मौजूदा सांसद सुशील रिंकू पर फिर से भरोसा जताया गया है। उन्हें जालंधर से उतारा गया है। इसके साथ ही पिछले हफ्ते […]
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। संसदीय चुनाव के लिए पांच मंत्रियों को अलग-अलग सीटों के लिए टिकट दे दिया गया है। इसके अलावा मौजूदा सांसद सुशील रिंकू पर फिर से भरोसा जताया गया है। उन्हें जालंधर से उतारा गया है। इसके साथ ही पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले गुरप्रीत सिंह जीपी को भी फतेहगढ़ साहब से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
मुख्यमंत्री के करीबी रहे और प्रसिद्ध कलाकार करमजीत अनमोल को फरीदकोट से मैदान में उतारा गया है। हालांकि उनका नाम फतेहगढ़ साहब सीट के लिए उछाला जा रहा था लेकिन गुरप्रीत सिंह जीपी के कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद करमजीत अनमोल को फरीदकोट से टिकट दे दी गई है। जिन मंत्रियों को टिकट मिला है उनमें अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर, पटियाला से डॉक्टर बलबीर, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड़ियां और खडूर साहिब से लालजीत भुल्लर को टिकट दिया गया है।