नई दिल्ली. हाल ही में दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन के उदघाटन समारोह में CM अरविंद केजरीवाल को न बुलाए जाने से खूब बवाल मचा था. सीएम के इस अपमान का बदला लेने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक नया अभियान छेड़ दिया है. इसको लेकर पार्टी के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा गया कि, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री को मेट्रो की मेजेंटा लाइन के उद्घाटन के लिए नहीं बुलाया गया. अगर आप गुस्सा हैं तो चंदा दें.’ पार्टी ने इस घटना को केजरीवाल का अपमान बताकर इससे नाराज लोगों को ‘आप’ को 100 रुपये का चंदा देकर अपने गुस्सा जाहिर करने को कहा है. पार्टी का पेज सब्सक्राइब करने वाले हर व्यक्ति को इस बाबत न्यूजलेटर भेजे जा रहे हैं.
लोगों को भेजे जा रहा न्यूजलेटर में लिखा है कि ‘मैजेंटा लाइन के उद्घाटन समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं करने के बाद से ही गुस्से भरे ई-मेल, ट्वीट और पोस्ट किए जा रहे हैं. हां, मैं भी आपकी भावनाओं को साझा करता हूं. हां, मेरा खून भी खौलता है. हां, यह न तो पहली बार है और न ही आखिरी. ऐसे में मैं क्या कर सकता हूं, आप क्या कर सकते हैं? बहुत ही आसान है. इस गुस्से को शक्तिशाली ताकत में बदला जाए, जिसे वे नजरअंदाज नहीं कर सकेंगे. जिस तरह एक-एक बूंद से समंदर बनता है, उसी तरह छोटे-छोटे योगदान का भी बहुत महत्व होता है. AAP के लिए एक बूंद आप भी जोड़ें. 100 रुपये का चंदा दें! मैंने तो दिया है.’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से साउथ दिल्ली के कालकाजी को जोड़ने वाली इस नई मेट्रो का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया था. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में दिल्ली की सरकार की 50 % हिस्सेदारी के बावजूद सीएम केजरीवाल को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था.
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…