नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से चंदा की गुहार लगाई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा कि अगर वह आम आदमी पार्टी के काम से खुश हैं तो वह बक्शीश में चंदा दे सकते हैं. AAP सयोंजक अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए यूजर्स से चंदा देने की अपील की. सीएम ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि स्कूल ठीक हों, अस्पताल अच्छे हों, बिजली पानी घर घर पहुंचे तो “आप” को ज़रूर चंदा दें. यही सही राष्ट्र निर्माण है.
आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में बड़े बड़े बैनर तले लिखा गया था कि ‘आप का दान राष्ट्र का निर्माण’. इस कार्यक्रम में पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि “पार्टी चलाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है, जैसे कि आप सभी न पार्टी ने मुझे राज्यसभा भेजा है, वहां मुझे तनख़्वाह मिलती है. मैं हर महीने 21000 रुपये पार्टी फ़ंड में दूंगा और सभी को प्रेरित करुंगा”. वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दानिश हसन ने ट्विटर पर लिखा कि भाजपा और कांग्रेस अडानी, अंबानी और अन्य व्यावसायिक घरों द्वारा दान किए गए पैसे पर चलती हैं और उन्हीं लोगों के लिए काम करती हैं लेकिन दिल्ली की AAP सरकार आम आदमी के लिए काम करती है.
AAP ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह इस चंदे का प्रयोग आम जनता के लिए हॉस्पिटल, मोहल्ला क्लीनिक, बिजली, पानी आदि कार्यों के लिए खर्च करेगी. आप पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि चाहे 100 रूपये, 1000 रूपये या 10,000 रूपये महीना जो भी ठीक लगे, लेकिन इस राष्ट्र निर्माण के काम में हिस्सा जरुर लें. दान राष्ट्र का निर्माण’ कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनकी बेटी ने भी हर महीने आम आदमी पार्टी को दान देने का वचन लिया. सोशल मीडिया पर आप के इस कार्यक्रम और चंदे की मुहीम जोरों शोरों से चर्चा में हैं.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…