नई दिल्ली, Delhi Assembly दिल्ली विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान आज विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बीजेपी के तीनों विधायकों का निष्कासन वापस लिया. दरअसल, तीनो विधायक बेंच पर खड़े होकर हंगामा कर रहे थे. इसके बाद BJP के तीन विधायको अनिल वाजपेयी, जितेंद्र महाजन और अजय महावर को आज पूरे दिन के लिए स्पीकर ने सदन से बाहर किया था. आज करीब 2 बार सदन की कार्यवाही स्थगित की गई जिसके बाद तीसरी बार फिर चर्चा शुरू की गई. आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल ने दिल्ली विधानसभा में आदेश गुप्ता के एक बयान को लेकर निंदा प्रस्ताव पेश किया और माफी की मांग की. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अगर ऐसेआपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना है तो अपने पार्टी के नेताओं और मुख्यमंत्रियों के लिए इस्तेमाल करें, गोयल ने कहा कि पार्टी योगी और मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ इस्तेमाल करें.
आप MLA मोहिंदर गोयल ने सदन में एक विवादित बयान देते हुए कहा कि मैं चाहूंगा कि नेता विपक्ष खड़े होकर आदेश गुप्ता के बयान पर माफी मांगें वरना हमारे लोग गर्दन उतारने का काम करते हैं ऐसी भाषा पर.
विधायक मोहिंदर गोयल का समर्थन AAP विधायक नरेश बालियान ने भी किया और सदन में आदेश गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने का सुझाव दिया. इसपर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि मैं आदेश गुप्ता के बयान की निन्दा करता हूं, इस मामले की जांच हो जाए, अगर सही पाए जाएं तो मैं अरविंद केजरीवाल से माफी मांग लूंगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पाया जाता है कि आदेश गुप्ता ने पार्टी के किसी नेता के बयान कि निंदा नहीं की थी तो मोहिंदर गोयल माफी मांगे. रामवीर सिंह विधूड़ी ने मांग की है कि बजट पर चर्चा होनी है, भाजपा के जिन 3 विधायकों को निकाला गया है उन्हें आने दीजिए.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…