AAP: दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी सुंदरकांड का पाठ करवाएगी आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी सुंदरकांड का पाठ करवाएगी. पार्टी ने आज इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव खेला है. AAP ने दिल्ली की हर विधानसभा में मंगलवार को सुदंरकांड का पाठ करवाया. पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रोहिणी क्षेत्र में आयोजित सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लिया.

2600 जगहों पर हुआ कार्यक्रम

दिल्ली की 2600 से ज्यादा जगहों पर मंगलवार (16 जनवरी) यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को बताया था कि सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम को पार्टी की गतिविधियों का हिस्सा माना जाएगा. 16 जनवरी को दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों के अंदर आम आदमी पार्टी का संगठन, जिनमें विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हैं. वे सभी भव्य सुंदरकांड का पाठ करेंगे.

इसके लिए अलग से बना संगठन

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि पार्टी विधायकों द्वारा अलग-अलग स्तर पर पहले से ही सुंदरकांड का पाठ कराया जा रहा है. अभी तक पार्टी के विधायक और नेता इसे अपनी सुविधा के अनुसार कराते आये थे, लेकिन अब यह काम हर महीने के पहले मंगलवार को होगा. इसके लिए पार्टी ने अलग से एक संगठन बनाया है. भारद्वाज ने कहा कि अब इस बहुत कार्यक्रम को संगठित और व्यवस्थित तरीके से चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

‘मैं हर समन मानने को तैयार, लेकिन…’, अरविंद केजरीवाल ने ED को भेजा जवाब

Tags

Aam Aadmi PartyAAP will make Sundar incident recitedArvind KejriwalDelhi NewsHaryana Newsinkhabar
विज्ञापन