Advertisement

AAP : पंजाब में शानदार जीत के बाद अब इन 9 राज्यों पर आम आदमी पार्टी की नज़र

AAP नई दिल्ली, AAP पंजाब में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी की अन्य राज्यों पर भी नज़र है. जहां अब आप ने अन्य राज्यों में भी अपनी पार्टी का विस्तार करना प्रारंभ कर दिया है. इन राज्यों पर है ‘आप’ की नज़र पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी […]

Advertisement
AAP : पंजाब में शानदार जीत के बाद अब इन 9 राज्यों पर आम आदमी पार्टी की नज़र
  • March 21, 2022 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

AAP

नई दिल्ली, AAP पंजाब में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी की अन्य राज्यों पर भी नज़र है. जहां अब आप ने अन्य राज्यों में भी अपनी पार्टी का विस्तार करना प्रारंभ कर दिया है.

इन राज्यों पर है ‘आप’ की नज़र

पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी का फोकस और नौ राज्यों पर है. पार्टी ने अभी से मैदान में अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. जहां इन राज्यों में से अधिक में अगले साल या इसी साल चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने देश भर में संगठन विस्तार करने के मकसद से संगठन में बड़े बदलाव किए हैं. आपको बता दिए इन नौ राज्‍यों में असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना राज्य मुख्य रूप से शामिल हैं.

सामने आये ये चेहरे

आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक तौर पर 9 राज्यों की एक सूची जारी की है जहां पार्टी के नेता संगठन का विस्तार करेंगे. ऐसे में हर राज्य से नए चेहरे भी सामने आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जहां इसकी जानकारी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सूची द्वारा साझा की है.

इन नेताओं को मिलने जा रही है ज़िम्मेदारी

1. गुजरात – चुनाव इंचार्ज AAP के दिल्ली से विधायक गुलाब सिंह होंगे. राजयसभा उम्मीदवार संदीप पाठक को गुजरात का इंचार्ज बनाया गया है.

2. हिमाचल – चुनाव इंचार्ज मंत्री सत्येंद्र जैन बनाये गए हैं. जबकि दुर्गेश पाठक को प्रभारी नियुक्त किया गया है

3. पंजाब – जरनेल सिंह प्रभारी जबकि संदीप पाठक सह प्रभारी नियुक्त किए गए है.

4. असम – पार्टी के पुराने नेता राजेश शर्मा को प्रभारी बनाया गया है.

5. छत्तीसगढ़ – मंत्री गोपाल राय बने चुनाव इंचार्ज. दिल्ली के बुराड़ी से विधायक संजीव झा को प्रभारी बनाया गया है.

6. हरियाणा – सौरभ भारद्वाज चुनाव प्रभारी बनाये गए है तो वहीँ राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है.

7. राजस्थान – यहाँ दिल्ली विधायक विनय मिश्रा को चुनाव प्रभारी बनाया गया है

8. तेलंगाना – यहाँ दिल्ली विधायक सोमनाथ भारती को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है.

9. केरला – पार्टी ने प्रभारी की ज़िम्मेदारी ए राजा को सौंपी है.

भारी मतों से पंजाब में आप की सरकार

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री दावेदार भगवंत मान अब पंजाब के नए मुखयमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. बता दें, पंजाब के 2022 विधानसभा चुनावों में भगवंत मान की पार्टी आम आदमी को भारी बहुमत मिली है. पंजाब की कुल 117 सीटों में से आप को कुल 91, बसपा 1, बीजेपी 2, निर्दल 1, कांग्रेस को 19 और शिअद को 3 सीटें मिली थी. इस दौरान बढ़त में रही पार्टी आप ने पूरे पंजाब को दो दलों से अलग तीसरा विकल्प दिया था. नतीजन भगवंत मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बन गए.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Advertisement