नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल के घर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभद्रता मामले में आम आदमी पार्टी ने चुप्पी तोड़ी है. AAP सांसद संजय सिंह मंंगलवार को मीडिया के सामने आए और उन्होंने इस बात को कबूल किया कि स्वाति के साथ सोमवार सुबह केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी हुई थी. उन्होंने […]
नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल के घर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभद्रता मामले में आम आदमी पार्टी ने चुप्पी तोड़ी है. AAP सांसद संजय सिंह मंंगलवार को मीडिया के सामने आए और उन्होंने इस बात को कबूल किया कि स्वाति के साथ सोमवार सुबह केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी हुई थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी गंभीर हैं और उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि स्वाति मालीवाल सोमवार सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास पहुंचीं थीं. वह ड्राइंग रूम में केजरीवाल के आने का इंतजार कर रहीं थीं. इस दौरान विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति के साथ बदतमीजी की. संजय सिंह ने कहा कि ये घटना बहुत ही निंदनीय है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. विभव कुमार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि स्वाति मालीवाल ने सोमवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पुलिस बुलाई थी. वहीं, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे पुलिस को एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें महिला ने कहा था कि दिल्ली के सीएम आवास पर उनके ऊपर हमला हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ वक्त बाद सांसद महोदया पुलिस थाने आईं. हालांकि, शिकायत बाद में करूंगी यह कहकर वह (स्वाति मालीवाल) लौट गईं.
स्वाति मालीवाल के साथ केजरीवाल के घर में हुई मारपीट? जांच में जुटी पुलिस