Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Aanand Mahindra Tweet : आनंद महिंद्रा ने पंजाब में भोजनालय चला रहे भाइयों का वीडियो किया शेयर, बोले यहां खूब खाऊंगा

Aanand Mahindra Tweet : आनंद महिंद्रा ने पंजाब में भोजनालय चला रहे भाइयों का वीडियो किया शेयर, बोले यहां खूब खाऊंगा

Aanand Mahindra Tweet  नई दिल्ली, Aanand Mahindra Tweet  आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. इस बार वह पंजाब के दो बच्चों के मुरीद बनते नज़र आए जिन्होंने अपना रेस्टुरेंट चलाना शुरू किया. बोले – यहां खाना खाने ज़रूर जाऊंगा पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पंजाब के दो भाइयों का वीडियो वायरल हो […]

Advertisement
Aanand Mahindra Tweet :
  • February 6, 2022 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Aanand Mahindra Tweet 

नई दिल्ली, Aanand Mahindra Tweet  आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. इस बार वह पंजाब के दो बच्चों के मुरीद बनते नज़र आए जिन्होंने अपना रेस्टुरेंट चलाना शुरू किया.

बोले – यहां खाना खाने ज़रूर जाऊंगा

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पंजाब के दो भाइयों का वीडियो वायरल हो रहा था जो अपने पिता को खोने के बाद खुद का भोजनालय चला रहे है. अब इस वीडियो को जाने- माने बिज़नेस मैन आनंद महिंद्रा ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में आनंद लिखते हैं, इन बच्चों की स्थिति उन लोगों में से एक है, जो मैंने अक्सर देखी है या देखते आए हैं. बहुत जल्द इनके रेस्टोरेंट के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग जाएगी. मुझे अमृतसर से प्यार है, मैं अक्सर यहां आता रहता हूँ. लेकिन अब मेरी लिस्ट में इस रेस्टोरेंट का नाम भी शामिल हो गया है. अगली बार जब इस शहर में जाउंगा तो पक्का इस रेस्टोरेंट में खाना खाऊंगा.

काम करने पर मजबूर हैं दोनों भाई

बताते चलें दोनों लड़के जिनकी उम्र केवल 11 और 17 वर्ष है पिता की मृत्यु के बाद से अपना भोजनालय चलाते है. लेकिन अब उनका रेंट भी निकलना मुश्किल हो रहा है. उनकी यही कहानी सुनकर अब आनंद महिंद्रा का भी दिल पसीज गया है और उन्होंने इसे ऐसे साझा किया.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement