नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, एन डी गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद कुमार विश्वास बागी सुर में नजर आए. कुमार विश्वास पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ननगर निगम चुनावों के बाद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराने की साजिश रचने के केंद्र में विश्वास थे. आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने दावा किया कि पिछले साल अप्रैल में चुनावों के बाद केजरीवाल की सरकार गिराने का प्रयास किया गया, उस साजिश के केंद्र में कुमार विश्वास ही थे.
गोपाल राय ने फेसबुक लाइव के जरिए कहा कि सरकार गिराने के बारे में अधिकतर बैठकें कुमार विश्वास के घर पर हुईं. कपिल मिश्रा भी उसका हिस्सा थे. उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया. हालांकि अभी कुमार विश्वास ने गोपाल राय के आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. राज्यसभा का टिकट न मिलने से नाराज कुमार ने बुधवार को आरोप लगाए थे कि केजरीवाल के निर्णयों के बारे में सच कहने के लिए उन्हें दंडित किया गया और उन्होंने उनकी ‘‘शहादत’’ को स्वीकार कर लिया है.
राय ने कुमार विश्वास पर आरोपों की झड़ियां लगाते हुए आगे कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने हर संभव सार्वजनिक मंच से पार्टी पर प्रहार किए. क्या इस तरह के व्यक्ति को राज्यसभा भेजा जा सकता है? इससे पहले विश्वास ने ट्वीट किया था कि वीडियो में उन्होंने जो मुद्दे उठाए, उन पर वे पुनर्विचार नहीं करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, इस वीडियो की आवाज मेरे लिए सबसे ऊपर थी, है और रहेगी भले ही इसके लिए हाल में मुझे कीमत चुकानी पड़ी थी. मैं इस वीडियो के रूख पर कभी समझौता नहीं करूंगा चाहे भविष्य में और कुर्बानियां देनी पड़ें.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा टिकट को लेकर कुमार विश्वास के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में डेरा डाल दिया था. समर्थक चाहते थे कि केजरीवाल सरकार कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजे. इस मामले पर काफी उठापटक हुई. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अप्रत्यक्ष रुप से कुमार विश्वास को लालची तक कह दिया था और पार्टी छोड़ने तक की बात कह दी थी.
राज्यसभा सीट बेचने के आरोप पर AAP नेता गोपाल राय का जवाब- अरविंद केजरीवाल के पास कमाने के कई मौके थे
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…