नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, सीए नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर राज्यसभा कैंडिडेट चुनने के लिए पार्टी विधायकों की बैठक में ये फैसला हुआ जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी थे. केजरीवाल का ये फैसला आप के बड़े नेता और कवि कुमार विश्वास के साथ-साथ पत्रकार से नेता बने आशुतोष के लिए बड़ा झटका है जो राज्यसभा जाने की चाह लिए बैठे थे. कुमार विश्वास ने तो खुलकर राज्यसभा जाने की चाहत का इजहार तक कर दिया था. अब सबकी निगाह कुमार विश्वास पर होगी जो शाम तक प्रेस से बात करके अपने अगले कदम का खुलासा कर सकते हैं. एक संभावना है कि वो पार्टी के अंदर रहकर ही केजरीवाल कैंप के खिलाफ काम करें ताकि पार्टी उन्हें निकाल दे और वो शहीद की तरह जाएं. दूसरी संभावना ये है कि वो पार्टी से बगावत करके दूसरी पार्टियों में जाने के विकल्प देखें या फिर प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के साथ स्वराज इंडिया से जुड़ जाएं और केजरीवाल विरोधियों को एक साथ लाएं.
पार्टी विधायकों की बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मीडिया से कहा कि पार्टी ने राज्यसभा भेजने के लिए 18 बड़े नामों पर चर्चा की और ये तय किया है कि संजय सिंह, एनडी गुप्ता यानी नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजा जाए. पत्रकारों ने जब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से कुमार विश्वास और आशुतोष पर सवाल किए तो उन्होंने पत्रकारों को कोई जवाब नहीं दिया. दिल्ली से खाली हो रही राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होना है जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 5 जनवरी है. आम आदमी पार्टी के तीनों कैंडिडेट आज शाम या कल तक नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं.
संजय सिंह तो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं जबकि सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता एक तरह से इम्पोर्टेड कैंडिडेट हैं जिनको राज्यसभा भेजने के लिए केजरीवाल ने आप में लाया है. संजय सिंह आम आदमी पार्टी की कोर कमिटी के सदस्य हैं और पार्टी में सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं. एनडी गुप्ता सीए नवीन गुप्ता के पिता हैं जो इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष हैं. खुद एनडी गुप्ता आईसीएआई के अध्यक्ष रह चुके हैं. नवीन दो साल से आम आदमी पार्टी के सीए हैं साथ ही वो जीएसटी समेत तमाम आर्थिक मसलों के जानकार है. सुशील गुप्ता दिल्ली के जाने-माने बिजनेसमैन हैं और कुछ समय पहले तक कांग्रेस में थे.
आम आदमी पार्टी में संसद जाने की महाभारत: कुमार विश्वास कैंप का अरविंद केजरीवाल को अल्टीमेटम, राज्यसभा भेजो या तांडव देखो !
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…