नई दिल्ली: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली सीएम आवास पर हुई बदसलूकी का मामला बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति से जुड़े कथित वीडियो के सामने आने के बाद अब आम आदमी पार्टी भी खुलकर मालीवाल के खिलाफ आ गई है. AAP के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- स्वाति मालीवाल का सच. वहीं, पार्टी के कई नेताओं ने भी अब स्वाति मालीवाल के विरोध में खुलकर पोस्ट करना शुरू कर दिया है.
दिल्ली की तीमारपुर विधानसभा सीट से AAP विधायक दिलीप पांडेय ने स्वाति के कथित वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, सच के दीये की हल्की सी रौशनी भी, स्वाति के झूठ और दम्भ के गहनतम अंधकार को मिटाने के लिए पर्याप्त है. दिलीप आगे लिखते हैं, पहले ये तय करो कि वफादार कौन है, फिर वक़्त तय करेगा कि ग़द्दार कौन है? अरविन्द केजरीवाल, ज़िन्दाबाद. लड़ेंगे, जीतेंगे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में 13 मई की घटना का कथित वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार अलग खड़े हुए दिख रहे हैं. इस दौरान सुरक्षाकर्मी स्वाति से बात कर रहे हैं और स्वाति मालीवाल कह रही हैं कि सबको सबक सिखाऊंगी. वो कह रही हैं कि नौकरी खा जाऊंगी. स्वाति मालीवाल विभव को अपशब्द भी बोलती हुई दिख रही हैं.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…