चंडीगढ़. मानहानि के मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगे जाने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी लगातार घिरती जा रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं के अलावा सहयोगी पार्टियों ने भी केजरीवाल के इस कदम पर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं. इसी क्रम में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी (बैंस ब्रदर्स) ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है. लोक इंसाफ पार्टी के इस कदम को आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
इससे पहले भी लोक इंसाफ पार्टी आम आदमी पार्टी को 2017 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान झटका दे चुकी है. लोक इंसाफ पार्टी के बैंस ब्रदर्स ने आम आदमी पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाते हुए एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन दिया था. आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान तय किया था कि वो एनडीए के प्रत्याशी को समर्थन नहीं करेगी. लेकिन लोक इंसाफ पार्टी के दो विधायकों ने बिना शर्त आम आदमी पार्टी को समर्थन किया था. बता दें कि लोक इंसाफ पार्टी के पंजाब में दो विधायक हैं.
आपको बता दें कि15 मार्च को अरविंद केजरीवाल ने मानहानि के मामले में पंजाब के पूर्व राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से लिखित में माफी मांगी थी. अरविंद केजरीवाल ने विक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स व्यापार में शामिल होने का आरोप लगाया था जिसके बाद मजीठिया ने सीएम केजरीवाल पर मानहानि का मुकद्दमा दर्ज करा दिया था.
मजीठिया से केजरीवाल की माफी से भड़के सांसद भगवंत मान का आम आदमी पार्टी पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…