Aam Aadmi Party 6th Anniversary: 26 नवंबर 2018 को आम आदमी पार्टी स्थापना दिवस मना रही है. साल 2012 में आप पार्टी की स्थापना हुई थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि आम आदमी पार्टी नि:स्वार्थ भाव से काम कर रहे सभी कार्यकर्ताओं के दम पर जातिवाद, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के जहर को मुक्त करने की ओर राजनीति क्रांति आगे बढ़ा रही है.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप पार्टी के 6 साल पूरे होने पर पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और शुभ चिंतकों को बधाई दी है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ”छह साल पहले आज ही के दिन आम आदमी पार्टी की राजनीतिक यात्रा शुरू हुई. नि:स्वार्थ भाव से काम करने वाले लाखों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के दम पर तमाम बाधाओं के बावजूद भारत को भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और जातिवाद के जहर से मुक्त कराने की दिशा में यह राजनीतिक क्रांति आगे बढ़ रही है.”
गौरतलब है कि औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी की स्थापना साल 2012 में 26 नवंबर को हुई थी. साल 2013 में दिल्ली के विधानसभा चुनाव में नई बनी आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस को मात देकर चुनाव में जीत हासिल की और भारतीय राजनीति में इतिहास कायम किया. आप पार्टी के स्थापना दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तीन साल से आम आदमी पार्टी की सरकार ने जितने भी फैसले लिए थे, उनसे जुड़ी सभी 400 फाइलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जांच के लिए मांगी लेकिन कुछ नहीं निकला.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट मिला है. केजरीवाल ने आगे कहा कि आज दिल्ली की जनता कहती है कि उनका मुख्यमंत्री ईमानदार है, मैं देश की जनता से पूछना चाहूंगा कि क्या आप दिल से कह सकते हैं कि हमारा प्रधानमंत्री जिम्मेदार है. केजरीवाल ने आगे कहा कि संविधान दिवस के दिन आप का गठन सिर्फ संयोग नहीं है. उन्होंने कहा कि यह नियति का एक इशारा है कि आज संविधान पर जो खतरा है उससे देश को निजात दिलाने में कोई भी एक पार्टी सक्षम नहीं है, आम आदमी पार्टी ही इस खतरे से निजात दिला सकती है.