AAI Recruitment 2020: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India ) ने जूनियर असिस्टेंट के 30 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2020 है. उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर 2019 के आधार पर किया जाएगा.
AAI Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India ) में ज़ॉब पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि AAI Recruitment 2020 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2020 है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जूनियर असिस्टेंट (सिविल/इलेक्ट्रिकल) के 30 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
AAI Recruitment 2020 के लिए Eligibility Criteria
जूनियर असिस्टेंट (सिविल/इलेक्ट्रिकल) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का संबंधित ट्रेड में इंजनीयरिंग ग्रैजुएट होना आवश्यक है.
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस पद पर आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 300 रुपये चुकाने होंगे. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देना होगा.
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर 2019 के आधार पर किया जाएगा.
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 40000-140000 रुपये की सैलरी मिलेगी.
https://www.youtube.com/watch?v=klpso_0YjNM
AAI Recruitment 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे AAI Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करें.
AAI Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=8gJNAEAuhHQ
JEECUP 2020 Admit Card: यूपी पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2019 कल होगा जारी, @jeecup.nic.in