आधार को पूरी तरह सुरक्षित बताने वाले ट्राई चीफ राम सेवक शर्मा के ट्वीट पर नया बवाल सामने आ रहा है. आरएस शर्मा की बेटी को ईमेल पर धमकी दी गई है. इस ईमेल में आरएस शर्मा की बेटी से कहा गया है कि वे 24 घंटे के अंदर अपने पिता का अकाउंट डिलीट कराएं. इसके साथ ही फिरौती भी मांगी गई है. यह किसी हैकर्स का कारनामा प्रतीत होता है. शर्मा ने हैकर्स को चुनौती दी थी कि मेरा कुछ बिगाड़कर दिखाओ.
नई दिल्ली. भारतीय दूरसंचार नियामक अधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन राम सेवक शर्मा आधार नंबर सार्वजनिक कर सुर्खियों में बने हुए हैं. रामसेवक शर्मा ने शुक्रवार को अपना आधार नंबर शेयर कर चुनौती दी थी कि क्या बिगाड़ लोगे, बिगाड़ लो. इसके बाद से हैकर्स ने उनका मोबाइल नंबर, हैंडसेट नंबर, घर का पता, बैंक अकाउंट, आईएफएससी कोड आदि 14 चीजें खोज निकालने का दावा किया है. इस बीच उनकी बेटी को कविता शर्मा को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि यही ईमेल कुछ पत्रकारों को भी भेजा गया है. कविता शर्मा को भेजे गए मेल में कहा गया है कि अगर उनके पिता आरएस शर्मा ने अपना अकाउंट तुरंत डिलीट नहीं किया तो उनकी संवेदनशील फाइलें लीक कर दी जाएंगी. इसके साथ ही ईमेल भेजने वाले ने कहा है कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो उनके प्राइवेट सेलफोन में एक मॉलवेयर इंस्टॉल कर दिया जाएगा. इस मॉलवेयर से उनके सारे संचार अवरुद्ध कर दिए जाएंगे और संग्रहीत कर लिए जाएंगे.
कविता शर्मा को भेजे गए इस ईमेल में फिरौती भी मांगी गई है. इसमें कहा गया है कि अगर रकम नहीं चुकाई गई तो परिणाम गंभीर होंगे. सारी फाइलें मीडिया के लिए सार्वजनिक कर दी जाएंगी. इसके साथ ही कहा है कि अगर इस ईमेल पर 24 घंटे के अंदर रेस्पॉन्ड नहीं किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, इसलिए इस पर सोच समझकर फैसला लें. यह मेल कहां से भेजा गया है इसका पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि आरएस शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया था कि आधार पूरी तरह सुरक्षित है. इसका नंबर पता चल जाने से कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इसके साथ ही उन्होंने अपना 12 अंक का आधार नंबर ट्वीट कर चेलैंज दिया था कि इससे कोई मेरा कुछ बिगाड़ कर दिखा दे. इसके बाद हैकर्स ने उनसे जुड़ी 14 जानकारियां हासिल करने का दावा किया. इस पर आरएस शर्मा ने कहा कि उन्हें कोई वास्तविक हानि नहीं पहुंचाई गई है. हालांकि, हैकर्स ने आधार के जरिए उनका खाता खोजकर उसमें एक रुपया जमा कराने का भी दावा किया था.
@DrGPradhan Sir, please help him proving adhaar is safe. https://t.co/dWpwcK8hxI
— Gaurav Raizada (@GauravRaizda) July 28, 2018
ट्राई चेयरमैन RS शर्मा के अकाउंट में 1 रुपया जमा कर आधार कार्ड हैकर ने पूरा किया चैलेंज