नई दिल्ली. मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट को आधार नंबर से स्वैच्छिक तौर पर लिंक कराने के लिए केंद्र कैबिनेट ने अध्यादेश पारित किया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार शाम नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लोग आधार को स्वैच्छा से मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक करा सकेंगे. इसके लिए केंद्रीय कैबिनेट ने अध्यादेश पारित किया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आधार को मोबाइल और बैंक अकाउंट से लिंक कराने की अनिवार्यता पर पाबंदी लगा दी थी.
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि KYC के लिए व्यावसायिक संस्थान आधार का स्वैच्छिक रूप से उपयोग कर सकते हैं. हालांकि उन्हें आधार की निजता नीति का अनुसरण करना होगा. आपको बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी है. इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केंद्रीय कैबिनेट की ओर से लिए गए निर्णयों की जानकारी दी.
इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के यू-ट्यूब पर अपमानजनक वीडियो अपलोड किए गए हैं. जिस पर सरकार ने कार्रवाई करते हुए सरकार ने यू-ट्यूब को इस बारे में नोटिस जारी किया था. जिसके बाद यू-ट्यूब ने एक्शन लेते हुए ऐसे 11 वीडियो को हटा दिया है. अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को अपने कब्जे में ले लिया था. शुक्रवार को उन्हें पाकिस्तान से रिहा किया जाएगा.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…