500 रुपये में आधार कार्ड बिकने के खबर को फर्जी बताते हुए UIDAI ने ‘द ट्रिब्यून’ के रिपोर्टर रजना खैरा सहित तीन लोगों पर FIR दर्ज कराई है. जिस पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है
नई दिल्लीः पांच सौ रुपये के बदले आधार कार्ड बिकने की खबर प्रकाशित करने वाले अंग्रेजी अखबार ‘द ट्रिब्यून’ के रिपोर्टर रजना खैरा सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर के चलते कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जमकर हमला बोला है. विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने इस खबर गलत बताते हुए FIR दर्ज कराई थी जिस पर रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि निजता पर मोदी सरकार की मंशा का खुलासा हो गया है. लेकिन बजाय इस मामले में शिनाख्त करने के मोदी सरकार खबर छापने वाले को ही निशाने पर ले लिया.
उन्होंने कहा कि ‘द ट्रिब्यून’ के रिपोर्टर के खिलाफ एफआईआर सत्ता के घमंड का नतीजा है. उन्होंने अंग्रेजी में लिखा शूट का मैसेंजर, इग्नोर द मैसेज लिखते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मोदी सरकार के इस कदम की निंदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा सरकार भी इस बात को स्वीकार किया है कि आधार कार्ड की जानकारियां लीक हुई हैं.
'Intent',& 'Intentions' of Modi Govt on Privacy were thoroughly exposed when it had proclaimed that 'no citizen can have an absolute right over his/her body'.
In SC, Modi Govt had accepted Aadhaar data leak!
Now instead of investigating,an evasive Modi ji shoots the messenger! pic.twitter.com/tojZYOFx0A— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 7, 2018
Shoot the ‘messenger’,
Ignore the ‘message’!
This typifies the ‘culture’ & ‘character’ of BJP Govt.FIR against @thetribunechd reporter is ‘arrogance of power’ at its worst.
Every Indian must condemn this mindless act of Modi Govt & @UIDAI https://t.co/To88cCbBbO
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 7, 2018
बता दें कि 500 रुपये में आधार कार्ड की जानकारी लीक होने की खबर छापने पर अंग्रेजी अखबार ‘द ट्रिब्यून’ के रिपोर्टर के खिलाफ यूआईडीएआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. UIDAI का कहना है कि यह खबर पूरी तरह से गलत है. मीडियापर्सन पर एफआईआर के चलते ट्वीटर पर लोगों ने सरकार को निशाने पर लिया है. वहीं विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को निशाना बनाया है.
यह भी पढ़ें- आधार डिटेल ऑन सेलः UIDAI की FIR के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़के लोग, कहा- पहले साबित करें कि नहीं बिक रही डिटेल
UIDAI की शिकायत पर आधार की डिटेल बिकने वाली खबर छापने वाले अखबार और रिपोर्टर के खिलाफ FIR