पीएम मोदी और योगी के आधार कार्ड से छेड़छाड़, एक युवक गिरफ्तार

पटनाः गुजरात पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। उसपर आरोप है कि वह पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार डाटा से छेड़छा़ड कर रहा था। पुलिस आईपी एड्रेस के जरिए युवक तक पहुंची। युवक बिहार के मुजफ्फपर का रहने वाला है। पुलिस उसे अपने साथ लेकर […]

Advertisement
पीएम मोदी और योगी के आधार कार्ड से छेड़छाड़, एक युवक गिरफ्तार

Sachin Kumar

  • July 26, 2023 11:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटनाः गुजरात पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। उसपर आरोप है कि वह पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार डाटा से छेड़छा़ड कर रहा था। पुलिस आईपी एड्रेस के जरिए युवक तक पहुंची। युवक बिहार के मुजफ्फपर का रहने वाला है। पुलिस उसे अपने साथ लेकर निलक गई है।

मोबाईल में मिले आधार से छेड़छाड़ के सबूत

बता दे कि युवक की पहचान कांटी सदातपुर निवासी अर्पण दुबे उर्फ मदन कुमार के रूप में हुई है। वह मुजफ्फपुर का रहने वाला है। आरोपी सदातपुर में रहकर स्नातक की पढ़ाई करता है। उसके पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है और उस मोबाइल में आधार कार्ड से छेड़छाड़ के साक्ष्य भी मिले हैं। कांटी थाना ने अर्पण दुबे की गिरफ्तारी होने की पुष्टि की है। आरोपी युवक ने पीएम मोदी और सीएम योगी के जन्म तिथि समेत अन्य डा़टा से छेड़छाड़ का प्रयास किया था। पुलिस साईबर थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं।

आईपी एड्रेस के जरिए युवक तक पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार मोबाइल के आईपी एड्रेस जरिए डिटेल निकालकर आरोपी की गिरफ्तारी की कवायद शुरू की गई। बाद में गुजरात के अहमदाबाद साइबर थाने की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची। गुजरात पुलिस अहियापुर और कांटी थाने की पुलिस की मदद से सदातपुर में छापेमारी की गई। उसे कांटी से गिरफ्तार किया गया। अब बताया जा रहा है कि उसके भाई का भी मोबाईल जब्त कर लिया गया है।

Advertisement