Aadhaar Card New Rules Update: आधार कार्ड के नियमों में बड़े बदलाव हुए हैं. ये बदलाव नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए हैं. हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार अब पैन कार्ड की जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. आईटीआर भरने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य था, लेकिन अब जिनके पास पैन कार्ड नहीं है वो आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां जानें किन जगहों पर पैन नहीं बल्कि आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 2019 के लिए जुलाई में पेश किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट सत्र में घोषणा की थी कि अब से जहां-जहां पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है उसकी जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस बारे में अब ध्यान देना इसलिए आवश्यक है क्योंकि पैन कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल आईटीआर भरने में किया जाता था. आईटीआर भरने के लिए आखिरी दो दिन बचे हैं. इस कारण जिन लोगों के पास पैन कार्ड नहीं हैं उन्हें एक बार फिर याद करवा दें कि वो इसकी जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
केवल आईटीआर भरने के लिए ही नहीं बल्कि आधार कार्ड का इस्तेमाल पैन कार्ड की जगह ज्यादा बड़ी रकम में कैश निकालने, कैश जमा करने के लिए भी किया जा सकता है. बता दें कि इन नियमों में बदलाव के पीछ सरकार ने कारण दिया था कि ये ब्लैक मनी रोकने, डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दैने और देश में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=u7QFDiVyWbM
पैन और आधार के नियमों में हुए बदलाव
बता दें कि ये सभी नियम सरकार द्वारा फाइनेंस बिल को लागू करने के बाद से इस्तेमाल में आ गए हैं. ये सभी उन जगहों पर कर सकते हैं जहां पहले पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा था.
https://www.youtube.com/watch?v=ufDNTAhpAo8&t=1s