नई दिल्ली: अगर आप अपने आधार कार्ड में अपना पता अप्डेट करना चाहते हैं लेकिन आपके पास नए पते का कोई प्रूफ नहीं है तो भी आप अपने आधार में नया पता अप्डेट कर सकते हैं. जी हां, आप ऑनलाइन जाकर ऑनलाइन एड्रेस वेलिडेशन के जरिए अपना नया पता अप्डेट कर सकते हैं. इस खबर में हम आपको सिलसिलेवार तरीके से बताएंगे कि आप बिना डॉक्यूमेंट प्रूफ के अपने आधार कार्ड पर एड्रेस कैसे अप्डेट कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in. पर जाना होगा और अपना 12 अंकों का यूनीक आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. अब आपको माय आधार मेन्यू में एड्रेस वेलिडेशन लेटर को सिलेक्ट करना होगा. इससे एक नया पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा रिक्वेस्ट फॉर एड्रेस वेलिडेशन लेटर. यहां आपको अपना 12 अंकों का डिजिटल आधार नंबर या 16 अंकों का वर्चुअल आईडी नंबर दर्ज करना होगा.
कैपेचे कोड़ भरने के बाद सिस्टम आपको सेंड ओटीपी का विकल्प देगा, जैसे ही आप उसे सिलेक्ट करेंगे आपके फोन पर एक कोड आएगा.
ओटीपी नंबर दर्ज करते ही आपको लॉगइन का विकल्प नजर आएगा. लॉग इन करते ही आपको पुराना एड्रेस दिखेगा .
आपके ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर फिर से एक लिंक आएगा, जैसे ही आप लिंक के जरिए कन्फर्म करेंगे, आपके नंबर पर एक और एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर आएगा.
अब आप सर्विस रिक्वेस्ट नंबर के जरिए लॉग इन करेंगे और आपको प्रिव्यू एड्रेस का विकल्प मिलेगा जिसे आप बदल सकेंगे. आपसे डिक्लरेशन के लिए टिक मार्क मांगा जाएगा और फिर सब्मिट बटन दबाते ही आपके आधार कार्ड पर पता बदल जाएगा.
आधार कार्ड का एड्रेस बदलने के आखिरी चरण में भी आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे आपको दर्ज करना होगा. ओटीपी समिट करने के बाद नए एड्रेंस का प्रिव्यू आएगा और जब आप उसे कन्फर्म करेंगे तो वो अप्डेट हो जाएगा.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…