नई दिल्लीः एक युवक ‘जिहाद जिंदा है’ के नारे लगाते हुए कंडक्टर(UP Bus Conductor) पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर देता है। एक दो नहीं बल्कि 35 बार वार करता है, जिसमें से 20 बार गर्दन पर और 15 बार हाथ तथा शरीर के अन्य अंगों पर प्रहार करता है। साफ पता चल रहा था कि उसका इरादा कंडक्टर को मार डालने का था। यह दृश्य देख कर बस में मौजूद सभी लोग चीखते हुए बाहर भागते हैं।
बता दें कि यह मामला प्रयागराज के चर्चित इलेक्ट्रिक सिटी बस कंडक्टर(UP Bus Conductor) हरिकेश विश्वकर्मा का है। जहां हरिकेश विश्वकर्मा पर 24 नवंबर को जानलेवा हमला हुआ। हालंकि हरिकेश विश्वकर्मा अब खतरे से बाहर हैं, उन्हें होश आ गया है और वो अपने दोस्तों तथा परिवार के सदस्यों से बातचीत भी कर रहे हैं। हरिकेश ने पूरी वारदात के बारे में दी जानकारी कि किस तरह से लारेब ने उन पर अचानक हमला कर दिया था, जिसका उन्हें अंदाजा तक नहीं था।
जानकारी के मुताबीक हरिकेश विश्वकर्मा के दोस्त ने बताया है कि लारेब हाशमी ने ‘जिहाद जिंदा है’ का नारा लगाते हुए अचानक बस कंडक्टर पर हमला शुरू कर दिया था। हरिकेश ने होश में आने के बाद बताया कि बस में कई तरह के लोग रोजाना सफर करते हैं। वो रोज कि तरह अपना काम कर रहा था, तभी अचानक चापड़ निकालकर लारेब ने जिहाद का नारा लगाते हुए उस पर वार कर दिया। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक उसकी गर्दन पर 20 बार और हाथ व अन्य जगहों पर 15 बार वार हो चुका था, जिसकी वजह से हरिकेश बेहोश हो गए।
बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद हाशमी ने एक वीडियो भी भागते हुए बनाया था, जिसमें वह मजहब के लिए काम करने का दावा कर रहा था। वहीं घटना की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड कर रही है। एटीएस ने बताया कि लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर पर लोन वुल्फ अटैक किया था। इसमें हमलावर अक्सरभीड़-भाड़ वाली जगहों, मार्केट जैसी जगहों पर अकेले ही घुस जाता है और हमला करता है।
हमलावर लारेब हाशमी बीटेक का छात्र है। ये साफ हो चुका है कि लारेब का कंडक्टर पर हमला कोई पुराने टिकट को लेकर पैसों का विवाद नहीं है, वह बस कट्टरपंथ के रास्ते पर था।
बता दें कि लारेब की इंटरनेट हिस्ट्री से साफ है कि वो पाकिस्तानी मौलवी रिजवी, जिहाद से जुड़े आर्टिकल, कट्टरपंथियों की तकरीरें, तालिबान के नरसंहार करने वाले वीडियो और इजरायल फिलिस्तीन से जुड़े हुए वीडियो लगातार सर्च करके देखता था।
लारेब हाशमी ने पुलिस को बताया कि हिरासत में बताया कि वह बाहुबली माफिया अतीक अहमद का फैन है। लारेब अतीक की तरह दबंग और बड़ा आदमी बनना चाहता है।
यह भी पढ़े: Telengana: मतदान केंद्र पर भिड़े भाजपा और बीआरएस कार्यकर्ता, कोंडल रेड्डी को बूथ पर जाने से रोका
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…