कानपुर: ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर लोग क्या-क्या नहीं करने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन एक शख्स ने ऐसा काम किया कि लोगों के होश तक उड़ गए। दरअसल वह युवक पांच घंटे तक दिल्ली से कानपुर तक जा रही हमसफर ट्रेन की छत पर लेटा रहा। सबसे बड़ी बात,उसको ऐसा करते किसी […]
कानपुर: ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर लोग क्या-क्या नहीं करने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन एक शख्स ने ऐसा काम किया कि लोगों के होश तक उड़ गए। दरअसल वह युवक पांच घंटे तक दिल्ली से कानपुर तक जा रही हमसफर ट्रेन की छत पर लेटा रहा। सबसे बड़ी बात,उसको ऐसा करते किसी ने देखा भी नहीं।
दरअसल, नई दिल्ली के आनंद विहार से ट्रेन संख्या 12572 हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्शन के लिए जाती है। इसी ट्रेन के बी-11 कोच की छत पर लेटकर एक युवक यात्रा करने लगा। ट्रेन जब कानपुर रात 12:53 बजे प्लेटफार्म नंबर नौ पर पहुंची, तब लोगो की उस युवक पर नजर गयी। जब यात्रियों ने शोर मचाया तो रेलवे का स्टाफ मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने उसको समझा-बूझाकर नीचे उतारने की कोशिश की,लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। तब अधिकारियों ने ओएचई लाइन को बंद कराया, फिर जाकर उस युवक को नीचे उतारा गया।
पूछताछ के दौरान मालूम पड़ा कि उसका नाम दिलीप कुमार है, जो कि फतेहपुर जिले का रहने वाला है। डिप्टी सीटीएम ने बताया कि जब हमने युवक से पूछताछ की,तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। पहली नजर में वह मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति लग रहा है। उसके परिवारवालों को जानकारी दे दी गई है।
यह भी पढ़े-
विपक्ष के समर्थन में खड़ा अमेरिका क्या मोदी का कर रहा विरोध?