September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिंगर केके का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह मंच से बैचेनी की शिकायत के बाद बाहर आते दिख रहे है…
सिंगर केके का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह मंच से बैचेनी की शिकायत के बाद बाहर आते दिख रहे है…

सिंगर केके का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह मंच से बैचेनी की शिकायत के बाद बाहर आते दिख रहे है…

कोलकाता। हिंदी के जगत सिंगर केके के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. जिनमें उन्हें मंच पर असमान्य देखा जा सकता है. बता दें कि केके का 53 साल की उम्र में मंगलवार रात कोलकाता के नजरूल मंच में बेचैनी की शिकायत के बाद निधन हो गया. सिंगर केके का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा.

संगीत कार्यक्रम में शामिल होने वाले कुछ फैंस ने कहा कि केके को स्टेज पर बहुत पसीना आ रहा था. केके ने आयोजकों से इन परिस्थितियों के बारे में शिकायत की थी. ऐसा प्रतीत होता हैकेके ने आयोजकों से उन पर से स्पॉटलाइट को कम करने का अनुरोध भी किया था. इस ऑनलाइन प्रसारित किए गए आयोजन स्थल की छोटी सी वीडियो से इसकी पुष्टि हुई है.

 

केके ने चाहने वालों के लिए नजरूल मंच के कॉन्सर्ट से कई सारी वीडियो और तस्वीरें शेयर की थीं. इंस्टाग्राम पर, उन्होंने कैप्शन के साथ दो तस्वीरें पोस्ट कीं, “आज रात नजरूल मंच पर तालियां बजाते हुए. विवेकानंद कॉलेज !! आप सभी को प्यार.”

केके के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में साफ देखा सकता है कि केके को स्टेज पर कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा है और वो बेहद बेचैनी के साथ स्टेज से बाहर निकलते हुए देखें जा सकते है. इस वीडियो में उनके चेहरे पर बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत को साफ तौर पर देखा जा सकता है.

केके ने “खुदा जाने, आशाएं, आंखों में तेरी और “देसी बॉयज़ के लिए कुछ शोर करें” जैसी हिट गाने गाए है. खबरों के मुताबिक गायक को रात करीब 10 बजे सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि अपने होटल पहुंचने के बाद वह ‘भारी’ महसूस कर रहे थे और जल्द ही गिर गए. इसी रिपोर्ट में एक डॉक्टर के हवाले से कहा गया है, ‘केके को रात करीब 10 बजे अस्पताल लाया गया था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उनका इलाज नहीं कर पाए.

मालूम हो कि, मशहूर सिंगर केके बीते मंगलवार देर रात को कोलकाता में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक केके की मौत दिल का दौरा पड़ने की बजह से हुई है. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के CMRI अस्पताल लेकर जाला पड़ा था. जहा उनकों मृत घोषित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन