Hanuman Jayanti 2024: रामभक्त हनुमान को पूरी दुनिया एक बाल ब्रह्मचारी मानती है लेकिन भारत में एक ऐसा मंदिर भी है जो यह साबित करता है कि बजरंगबली की शादी हो चुकी है। दरअसल भारत के कुछ हिस्सों में हनुमान जी विवाहित माने जाते हैं। यह मंदिर तेलंगाना में स्थित है।
हैदराबाद से 220 किमी से दूर खम्मम जिला में एक ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी अपनी पत्नी के साथ विराजमान हैं। उनकी पत्नी का नाम सुवर्चला है। यह मंदिर काफी प्राचीन है। ऐसी मान्यता है कि जो भी इस मंदिर में आकर हनुमान जी और उनकी पत्नी सुवर्चला का दर्शन करता है, उनके वैवाहिक जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती है। पति-पत्नी के बीच मनमुटाव नहीं होता है और प्रेम बना रहता है।
तेलंगाना के इन क्षेत्रों में प्रचलित मान्यताओं के मुताबिक हनुमानजी की पत्नी सुवर्चला सूर्य देव की पुत्री हैं। पाराशर संहिता में हनुमान जी और सुवर्चला के विवाह की कथा का वर्णन है। पौराणिक कथा के अनुसार सूर्य देव हनुमान जी को 9 विद्याएं सीखा रहे थे। हनुमान जी ने 9 में से 5 विद्याएं सीख ली लेकिन बाकि बचे हुए के लिए उनका विवाहित होना अनिवार्य था। जिसके बाद सूर्य देव ने अपनी शक्ति से सुवर्चला नाम की कन्या को जन्म दिया। उनसे हनुमान जी का विवाह कराया गया। विवाह के बाद सुवर्चला तप में लीन हो गईं और हनुमान जी भी ब्रह्मचारी रह गए।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…