Rahul Gandhi के एक ट्वीट ने बदल दी युवा की किस्मत, राजस्थान की क्रिकेट अकादमी में मिलेगी मुफ्त ट्रेनिंग

  नई दिल्ली। आज के समय में सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. सोशल मीडिया के कारण इन दिनों कई लोगों को आसानी से मदद मिलते देखी जा रही है. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ, दरसल, राजस्थान (Rajasthan) के 16 वर्षीय युवा गेंदबाज (Young […]

Advertisement
Rahul Gandhi के एक ट्वीट ने बदल दी युवा की किस्मत, राजस्थान की क्रिकेट अकादमी में मिलेगी मुफ्त ट्रेनिंग

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 30, 2022 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। आज के समय में सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. सोशल मीडिया के कारण इन दिनों कई लोगों को आसानी से मदद मिलते देखी जा रही है. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ, दरसल, राजस्थान (Rajasthan) के 16 वर्षीय युवा गेंदबाज (Young Bowler) का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें बच्चे को सुविधाओं के अभाव में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते देखा गया था.

जिसके बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) युवा गेंदबाज के इस वीडियो को शेयर करते हुए उसकी सराहना की थी. जिसके बाद अब इस युवा गेंदबाज की किस्मत पलट गई है और शुक्रवार के दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने युवा गेंदबाज भरत सिंह से मुलाकात कर उसकी हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की तारीफ

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से गेंदबाज के टैलेंट की तारीफ किए जाने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरत सिंह को सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम में क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षित किए जाने की बात कही है. सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि भरत सिंह को क्रिकेट अकादमी में विशेषज्ञ कोचों से प्रशिक्षण मिलेगा और उसे आवास और भोजन सहित सभी सुविधाएं दी की जाएंगी.

मछली के जाल के बने नेट्स में करता था प्रैक्टिस

बता दें कि हाल ही में एक ट्वीट (Tweet) तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद ज़िले के भरत सिंह (Bharat Singh) को गांव में मछली के जाल के बने नेट्स के बीच गेंदबाजी करते देखा गया था, इस बीच भरत सिंह शानदार गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस वीडियो को रीट्वीट कर उसकी साराहना की थी.

 

Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

 

Advertisement