Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुप्रीम कोर्ट जज विवाद: जजों के विरोध के बाद अब CJI दीपक मिश्रा की बेंच करेगी जस्टिस लोया केस पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट जज विवाद: जजों के विरोध के बाद अब CJI दीपक मिश्रा की बेंच करेगी जस्टिस लोया केस पर सुनवाई

बहुचर्चित सोहराबुद्दीन मामले की जांच कर रहे जस्टिस लोया की संदिग्ध मौत पर सीजेआई दीपक मिश्रा सुनवााई करेंगे. इस बेंच में उनके अलावा जस्टिस खानविसकर और डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल होंगे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के चार जज जस्टिस जे चेलामेश्वर, रंजन गोगोई, मदन बी लोकुर और कुरियन जोसफ द्वारा सीजीआई दीपक मिश्रा पर अपनी पसंद के जजों को मनमाने तरीके से केस सौंपने का आरोप लगाया था जिसमें जस्टिस लोया का मामला भी शामिल था

Advertisement
Supreme Court trasnferred pleas to itself related to Justice Loya Case
  • January 20, 2018 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः सोहराबुद्दीन केस की सुनवाई कर रहे सीबीआई जज लोया की संदिग्ध मौत के मामले की सुनवाई अब सोमवार यानी 22 जनवरी को सीजेआई दीपक मिश्रा की बेंच करेगी. सुनवाई करने वाली बेंच में दीपक मिश्रा के अलावा एएन खानविसकर और डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल होंगे. इस मामले से संबंधित दो याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. याचिकाकर्ताओं ने इस केस में स्वतंत्र जांच की मांग की है.

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के चार जज जस्टिस जे चेलामेश्वर, रंजन गोगोई, मदन बी लोकुर और कुरियन जोसफ द्वारा सीजीआई दीपक मिश्रा पर अपनी पसंद के जजों को मनमाने तरीके से केस सौंपने का आरोप लगाया था जिसमें जस्टिस लोया का मामला भी शामिल था. इससे पहले मंगलवार यानी 16 जनवरी को जज लोया की मौत के मामले में सुनवाई दो जजों अरुण मिश्रा और मोहन एम शांतानागोदर की बेंच ने की थी, जिन्होंने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी थी.

बता दें कि जस्टिस लोया की मौत को लेकर महाराष्ट्र के पत्रकार ने बीआर लोन और समाजसेवी तहसीन पूनावाला ने याचिकाएं दाखिल की थी. जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार से लोया की मौत से जुड़े सभी दस्तावेजों की मांग की गई थी. गौरतलब है कि जस्टिस लोया सोहराबुद्दीन केस की सुनवाई कर रहे थे. अस मामले में 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है. जस्टिस लोया की मौत के एक कार्यक्रम के दौरान नागपुर में हो गई थी.

यह भी पढ़ें- जस्टिस लोया के बेटे अनुज लोया ने कहा- पिता की मौत को लेकर कोई शक नहीं, प्लीज राजनीति मत कीजिए

सोहराबुद्दीन केसः जज बी एच लोया की संदिग्ध मौत को सुप्रीम कोर्ट ने बताया गंभीर मामला, महाराष्ट्र सरकार से मांगी जज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Tags

Advertisement