बहुचर्चित सोहराबुद्दीन मामले की जांच कर रहे जस्टिस लोया की संदिग्ध मौत पर सीजेआई दीपक मिश्रा सुनवााई करेंगे. इस बेंच में उनके अलावा जस्टिस खानविसकर और डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल होंगे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के चार जज जस्टिस जे चेलामेश्वर, रंजन गोगोई, मदन बी लोकुर और कुरियन जोसफ द्वारा सीजीआई दीपक मिश्रा पर अपनी पसंद के जजों को मनमाने तरीके से केस सौंपने का आरोप लगाया था जिसमें जस्टिस लोया का मामला भी शामिल था
नई दिल्लीः सोहराबुद्दीन केस की सुनवाई कर रहे सीबीआई जज लोया की संदिग्ध मौत के मामले की सुनवाई अब सोमवार यानी 22 जनवरी को सीजेआई दीपक मिश्रा की बेंच करेगी. सुनवाई करने वाली बेंच में दीपक मिश्रा के अलावा एएन खानविसकर और डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल होंगे. इस मामले से संबंधित दो याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. याचिकाकर्ताओं ने इस केस में स्वतंत्र जांच की मांग की है.
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के चार जज जस्टिस जे चेलामेश्वर, रंजन गोगोई, मदन बी लोकुर और कुरियन जोसफ द्वारा सीजीआई दीपक मिश्रा पर अपनी पसंद के जजों को मनमाने तरीके से केस सौंपने का आरोप लगाया था जिसमें जस्टिस लोया का मामला भी शामिल था. इससे पहले मंगलवार यानी 16 जनवरी को जज लोया की मौत के मामले में सुनवाई दो जजों अरुण मिश्रा और मोहन एम शांतानागोदर की बेंच ने की थी, जिन्होंने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी थी.
बता दें कि जस्टिस लोया की मौत को लेकर महाराष्ट्र के पत्रकार ने बीआर लोन और समाजसेवी तहसीन पूनावाला ने याचिकाएं दाखिल की थी. जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार से लोया की मौत से जुड़े सभी दस्तावेजों की मांग की गई थी. गौरतलब है कि जस्टिस लोया सोहराबुद्दीन केस की सुनवाई कर रहे थे. अस मामले में 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है. जस्टिस लोया की मौत के एक कार्यक्रम के दौरान नागपुर में हो गई थी.
यह भी पढ़ें- जस्टिस लोया के बेटे अनुज लोया ने कहा- पिता की मौत को लेकर कोई शक नहीं, प्लीज राजनीति मत कीजिए