उत्तर प्रदेश: बलिया में टेंपो पलटने से 4 लोगों की मौत, 8 घायल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रविवार तड़के एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक टेंपो पलट गया, इसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने 29 अक्टूबर को दी है।

टेंपो में 12 लोग सवार थे

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि यह घटना बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर गांव की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस मामले में एसपी एस आनंद ने बताया कि घटना के समय टेंपो चिलकहर गांव के पास खड़ा था तभी एक अन्य अज्ञात वाहन टेंपो से जा टकराया, जिसमें 12 लोग सवार थे।

एसपी एस आनंद ने क्या कहा?

आनंद ने बताया कि सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा घायलों में से 4 की स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें वाराणसी ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग मऊ जिले से रसोइया का काम करने आए हुए थे. ये सभी लोग एक गांव में शादी समारोह में अपना काम पूरा करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. एसपी एस आनंद ने बताया कि पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

Kajal Aggarwal: काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर बताया परिवार का महत्व

Tags

" Ballia News"ballia road accidentballia samacharup accident deathsup newsबलिया सड़क हादसाबलिया सड़क हादसा मौतबलिया समाचारयूपी समाचार
विज्ञापन