राजस्थान/कोटा: राजस्थान के कोटा में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां NEET की तैयारी करने वाली एक और छात्रा ने आत्महत्या लिया है. जिस छात्रा ने सुसाइट किया है उसका नाम सौम्या है. वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली है. सौम्या के आत्म हत्या की खबर मिलने के बाद उसके परिजन लखनऊ से कोटा पहुंच गए हैं.
छात्रा के परिजनों ने कहा कि वह पढ़ने में तेज थी. ऐसे में उसने सुसाइड क्यों किया, ये बात उनको समझ में नहीं आ रही है. कोटा पुलिस ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.
पूरे देश में इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग हब के नाम से जाने वाले कोटा में आत्म हत्या का सिलसिला जारी है. सौम्या ने आत्महत्या एक कमरे में फांसी लगाकर की है. सौम्या के सुसाइड जैसे कदम उठाने के बाद उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
आत्महत्या के इस मामले की जांच जवाहर नगर थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही है.जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि इस मामले में हमको अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने कहा कि छात्रा के सुसाइड वाले कमरे में एंटी हैंगिंग डिवाइस भी नहीं लगाया गया था. इस मामले की कार्यवाही के लिए जवाहर नगर पुलिस ने जिला प्रशासन को अवगत करवा दिया है.
कोटा में आत्महत्या के लगातार बढ़ते मामले ने कोटा पुलिस के सारे प्रयास निर्थक साबित हो गए हैं. जिससे कोटा के एसपी सिटी अमृता दुहन ने कोटा के कोचिंग के बच्चों से अपील की है. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर किसी भी बच्चे को किसी भी तरह की समस्या है तो वह अपने अभिभावक, कोचिंग संस्थानों के सदस्य या फिर पुलिस से सम्पर्क करें. आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम न उठाएं. उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावा भी बहुत सारे क्षेत्र हैं,जिसमें आप अच्छा भविष्य बना सकते हैं. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वह लगातार अपने बच्चे के सम्पर्क में बने रहें. बच्चों पर उम्मीदों को बोझ न डालें.
कोटा में ही बीते दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. यह मामला लोगों के जहन से उतरा भी नहीं था कि आज एक और दुखद खबर सामने आ गई.
सौम्या पिछले बीस दिन से महावीर नगर इलाके के एक पीजी में रह रही थी. रात को आत्महत्या करने की जानकारी मिली. सुसाइड करने वाली छात्रा लखनऊ की रहने वाली है. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और एफएसएल की टीम को भी बुलाया. पुलिस ने बताया कि छात्रा को पहली बार उसके दोस्त ने देखा था. फिलहाल छात्रा के घर वालों को पुलिस ने सूचना देकर कोटा बुलाया है. शव का पोस्टमार्टम पुलिस करवा रही है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
कोटा में लगातार बढ़ रहे सुसाइड के मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने गाइड लाइन भी जारी की है. बच्चों में तनाव को कम करने के लिए कोटा जिला प्रशासन की ओर से भी बहुत सारे प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन मामले रुक नहीं रहे हैं.
पिछले साल दो दर्जन से अधिक बच्चों के सुसाइ़ड के मामले सामने आने के बाद कोचिंग संस्थानों, जिला प्रशासन, केन्द्र सरकार और राज्यय सरकार की ओर से बच्चों को स्ट्रेस फ्री करने के लिए बहुत सारे कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. लेकिन इन सबका कोई असर नहीं हो रहा है. साल 2024 में तीन महीनों में आत्म हत्या का यह सांतवा मामला है. फिलहाल छात्रा ने सुसाइड क्यों किया अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पुलिस की जांच पूरी होने के बाद सारी बात क्लियर हो पायेगी.
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…