संभल/लखनऊ/नई दिल्ली। नए वक्फ बिल को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। इस बीच यूपी के संभल में भाजपा समर्थक एक मुस्लिम बुजुर्ग के साथ कट्टरपंथियों ने मारपीट की है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम बुजुर्ग ने नए वक्फ बिल के समर्थन का समर्थन किया था। जिससे कट्टरपंथी मुस्लिम भड़के हुए थे।
इस बीच शुक्रवार को मुस्लिम बुजुर्ग जुमे की नमाज पढ़ने संभल मस्जिद पहुंचता है। वो जैसे ही नमाज पढ़कर मस्जिद से निकलता है कट्टरपंथियों की भीड़ उनपर हमला कर देती है। कट्टरपंथियों ने लाठी-डंडों से बुजुर्ग की पिटाई की। इस मारपीट में मुस्लिम बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं।
लोकसभा के बाद वक्फ संसोधन विधेयक राज्यसभा से भी पास हो गया। गुरुवार देर रात तक 12 घंटे से ज्यादा लंबी बहस चली। बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट मिले।इससे पहले बुधवार को लोकसभा में भी 12 घंटे की चर्चा के बाद बिल पास हुआ था। लोकसभा में इसके पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े थे। अब यह बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा और उनकी स्वीकृति मिलते ही यह कानून बन जाएगा।
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने इस विधेयक में अपील का अधिकार शामिल किया है। अगर आपको ट्रिब्यूनल में अपना अधिकार नहीं मिलता है, तो आप इस अपील के अधिकार के तहत अदालत में याचिका दायर कर सकते हैं। मैं तो चाहता हूं कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का समर्थन करें।
बीजेपी सरकार हटी तो वक्फ बिल करेंगे रद्द, ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान