Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोएडा में सॉफ्ट ड्रिंक का ट्रक पलटने से लगा जाम, कोल्ड ड्रिंक की पेटियां लूट ले गए लोग

नोएडा में सॉफ्ट ड्रिंक का ट्रक पलटने से लगा जाम, कोल्ड ड्रिंक की पेटियां लूट ले गए लोग

कोल्ड ड्रिंक की लूटपाट का ये आलम था कि जिसके जो हाथ पड़ा वो उसे लेकर चलता बना. यहां तक की लोग अपनी गाड़ियों को रोककर सामान को रोकने लगे. और बिखरी हुई पेटियां अपनी कारों में भर ली. पुलिस के पहुंचते ही तमाम लोग मौके से फरार हो गए.

Advertisement
कोल्ड ड्रिंक
  • January 29, 2018 7:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नोएडा. एनसीआर के नोएडा में एक ट्रक पलटने से एक्सप्रेस वे पर भारी जाम लगने का मामला सामने आया है. बड़ी बात तो ये है कि इस दौरान वहां से गुजरते लोग लूट में तो लगे रहे, लेकिन किसी ने बिखरे सामान को साइड करने की हिम्मत नहीं दिखाई. बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाला एक रोड़ पर एक कोल्ड ड्रिंक्स का ट्रक पलट गया. जिसके कारण एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया.

रोड पर बिखरी कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें देखकर वहां से गुजरते लोगों ने सामान को लूटना शुरु कर दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस करीब एक घंटा देरी से पहुंची. पुलिस के पहुंचने तक लोग वहां से काफी सामना लूटकर फरार हो चुके थे.

लूटपाट का ये आलम था कि जिसके जो हाथ पड़ा वो उसे लेकर चलता बना. यहां तक की लोग अपनी गाड़ियों को रोककर सामान को रोकने लगे. और बिखरी हुई पेटियां अपनी कारों में भर ली. पुलिस के पहुंचते ही तमाम लोग मौके से फरार हो गए. हालांकि कंटेनर के चालक और परिचालक ने लोगों को रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन भारी भीड़ सड़कों पर बिक्री कोल्ड ड्रिंक की केन को लूटपाट करते रहे.

पति ने पढ़ा-लिखाकर पत्नी को दिया मोबाइल, फेसबुक पर दोस्ती करके प्रेमी संग हो गई फरार

Tags

Advertisement