नई दिल्ली: अमेरिका में एक शख्स ने अंतरिक्ष एजेंसी NASA पर मुकदमा किया है. फ्लोरिका प्रांत के रहने वाले इस शख्स ने आरोप लगाया है कि उसके घर पर स्पेस से मलबे का एक टुकड़ा गिरा था, जिससे उसकी छत टूट गई है. बता दें कि 8 मार्च 2021 को हुई इस घटना के बाद नासा ने कहा था कि ये मलबा इस्तेमाल हुई बैटरियों का हिस्सा था, इसे 2021 में इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से कचरे के रूप से छोड़ दिया गया था. अमेरिकी स्पेस एजेंसी (NASA) ने कहा कि ये कचरा वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद भी पूरी तरह से नष्ट नहीं हो सका.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानूनी फर्म क्रैनफिल पीड़ित शख्स का यह केस लड़ रही है. फर्म का कहना है कि उसके क्लाइंट एलेजांद्रो ओटेरा का फ्लोरिडा के नेपल्स में घर है. अंतरिक्ष से मलबा गिरने के बाद उसके घर में छेद हो गया है. कानूनी फर्म ने कहा कि जब यह मलबा गिरा तो ओटेरो का बेटा भी घर पर था. हालांकि इस घटना की वजह से उसे कोई चोट नहीं पहुंची, लेकिन स्थिति ज्यादा खराब हो सकती थी. अब हम चाहते हैं कि नासा इस नुकसान की भरपाई करे.
कानूनी फर्म की वकील मीका गुयेन वर्थी ने कहा कि इस घटना की वजह से मेरे क्लाइंट के जीवन पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा. पीड़ित शख्स ने इस घटना से जुड़ी परेशानी के लिए उचित मुआवजे की मांग की है. वकील ने कहा कि वे (एलेजांद्रो ओटेरो) आभारी हैं कि इस घटना की वजह से किसी को शारीरिक चोट नहीं पहुंची, लेकिन इस तरह के मामले में किसी को गंभीर चोट लग सकती थी या फिर किसी की मौत हो सकती थी.
चांद का कुछ हिस्सा कब्जाना चाहता है चीन, नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने किया दावा
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। उनकी एक तस्वीर सामने…
उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकट लेने के लिए फैंस के बीच एक अलग ही…