APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर जानिए बेस्ट कोट्स, विचार, विचार. चार साल हो गए हैं जब अब्दुल कलाम ने इस दुनिया को अलविदा कहा था. उन्होंने मिसाइल टेक्नोलॉजी में विश्व स्तरीय बना दिया और देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा.
नई दिल्ली. APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर एपीजे अब्दुल कलाम की 15 अक्टूबर को जयंती मनाई जाती है. इस मौके पर विश्व विद्यार्थी दिवस भी सेलिब्रेट किया जाता है. एपीजे अब्दुल कलाम के विचारों से सिर्फ देश ही नहीं पूरा विश्व प्रभावित हुआ है. उनका विज्ञान क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा है. एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम डॉक्टर अबुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था जिन्हें आज भी प्रेरणादायक और अद्भुत इंसान के तौर पर फॉलो किया जाता है. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर जानिए उनके शानदार कोट्स, विचार और प्रेरणादायक वाक्य.
1. जीवन में पहली सफलता के बाद रूकें नहीं, क्योंकि यदि आप दूसरे प्रयास में असफल हो गए, तो लोग यही कहेंगे कि आपकी पहली सफलता भाग्य की वजह से मिली.
2. अपने मिशन में कामयाब होने का सिर्फ एक ही रास्ता है, किसी भी काम को पूरी लगन के साथ करो.
3. चलिए अपना आज कुर्बान करें ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल मिल सके.
4. एक नेता वह होता है जिसकी एक सोच हो, जिसमें कुछ कर गुजरने का जज्बा हो। जो मुश्किलों में डरे नहीं। बल्कि उसे यह पता हो कि समस्याओं का सामना कैसे किया जाए। सबसे महत्वपूर्ण, जो अपनी बात पर कायम रहे.
5. इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे.
6. सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे.
Dr. #APJAbdulKalam lives on, in the nation's most cherished memories.
Celebrating the #MissileMan of India, former President, #BharatRatna, Dr. #APJAbdulKalam on his birth anniversary today.
A snippet on Dr. APJ #AbdulKalam's life and his vision of a self-reliant #India pic.twitter.com/pjQs1cAJ3t
— PIB India (@PIB_India) October 15, 2019
7. We should not give up and we should not allow the problem to defeat us.
8. To succeed in your mission, you must have single-minded devotion to your goal.
9. Small aim is a crime; have great aim.
10. Climbing to the top demands strength, whether it is to the top of Mount Everest or to the top of your career.