प्रयागराज। उत्तर प्रदेश प्रयागराज में आस्था का महापर्व महाकुंभ शुरू हो गया है। इस महाकुंभ में दुनियाभर के कोने-कोने से बड़ी हस्तियां आ रही हैं। यह महाकुंभ 144 साल बाद लगने वाला पूर्ण महाकुंभ है। इस महाकुंभ में सबसे ज्यादा चर्चा अघोरी और नागा साधुओं की हो रही है। एक हाथ हवा में खड़ा करने वाले बाबा हो आईआईटी से ग्रेजुएट बाबा, सभी अपनी-अपनी विशेषताओं के लिए फेमस हो रहे हैं।
इसी भक्ति का फायदा उठाने के कई लोग आस्था की आड़ में ढोंग भी कर रहे हैं। इनका उद्देश्य लोगों को बेवकूफ़ बनाकर पैसा कमाना है। इनके लिए साधु बनना धर्म से जुड़ा नहीं है, बल्कि ये सिर्फ़ पैसा कमाने का ज़रिया है। महाकुंभ की भीड़ में ऐसे कई लोग हैं जो नकली साधुओं के वेश में घूम रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे एक ठग असली अघोरी के हाथ लग गया। अघोरी बाबा ने उसके ढोंग का भंडाफोड़ दिया।
बाबा ने जमकर पीटा
सोशल मीडिया पर एक फर्जी बाबा का खुलासा वायरल हो रहा है। यह फर्जी बाबा महाकुंभ की भीड़ में घूमते हुए और लोगों से पैसे मांगते हुए पकड़ा गया। शख्स ने काले कपड़े पहने हुए थे। इसके अलावा उसके माथे पर चंदन का टीका था। उसने गले में कई मालाएं भी पहन रखी थीं। लेकिन अघोरियों ने उसे देखते ही तुरंत पकड़ लिया कि वह धोखेबाज है। इसके बाद उन्होंने शख्स की बुरी तरह पिटाई की।
मुसलमान निकला ढोंगी
अघोरियों ने सबसे पहले इस ढोंगी साधु के गले से सारी मालाएं और ताबीज उतरवाए। इसके बाद एक साधु ने उससे सच्चाई पूछी। धोखेबाज ने बताया कि वह अपने परिवार को पालने के लिए यह काम कर रहा है। इसके बाद अघोरियों ने शख्स से कपड़े उतारने को कहा। इसके बाद पता चला कि उस शख्स का खतना हुआ था यानी वह मुसलमान था। साधुओं ने उसे धमकी देकर छोड़ दिया।
ये भी पढ़ेंः- सैफ अली खान के घर में घुसकर नौकरानी से करने लगा…, एक्टर को आया गुस्सा…, पुुलिस ने किया बड़ा खुलासा