रवि किशन पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, लड़की ने बताया अपना पिता, आख़िर क्या है सच, पढ़े पूरी कहानी

नई दिल्ली: आजकल मूवी देखकर लोग ऐसा-ऐसा काम कर रहे है कि आपको सुनकर यकीन नहीं होगा. दरअसल मुंबई की 25 वर्षीय एक युवती ने शनिवार, 20 अप्रैल को यहां की अदालत में बीजेपी नेता रवि किशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. लड़की ने दावा करते हुए कहा है गोरखपुर सांसद उनके जैविक पिता […]

Advertisement
रवि किशन पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, लड़की ने बताया अपना पिता, आख़िर क्या है सच, पढ़े पूरी कहानी

Vishal Vishwakarma

  • April 20, 2024 11:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: आजकल मूवी देखकर लोग ऐसा-ऐसा काम कर रहे है कि आपको सुनकर यकीन नहीं होगा. दरअसल मुंबई की 25 वर्षीय एक युवती ने शनिवार, 20 अप्रैल को यहां की अदालत में बीजेपी नेता रवि किशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. लड़की ने दावा करते हुए कहा है गोरखपुर सांसद उनके जैविक पिता है. लड़की ने डीएनए जांच कराने की भी मांग की है.

लड़की की मां ने क्या कहा?

25 वर्षीय शिनोवा की मां अपर्णा ठाकुर का कहना है की शिनोवा के पिता रवि किशन ही है. वहीं इस दावे को सुनकर रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने कहा की अपर्णा और उनकी  बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया गया था. बता दें प्रीती शुक्ला ने अपनी एफआईआर में महिला और उसकी बेटी पर धमकी देने, झूठे आरोप लगाने और जबरदस्ती पैसे ऐंठने की कोशिश का मामला दर्ज करवाया है. ज्ञातव्य है की जिस लड़की ने (शिनोवा) आरोप लगाया है वो एक एक्ट्रेस है. शिनोवा Hiccups and Hookups मूवी बना चुकी है.

रवि किशन सामने क्यों नहीं आ रहे?

सांसद रवि किशन को निशाना बनाते हुए शिनोवा ने कहा कि अगर मेरी बात सच नहीं है तो आप सामने क्यों नहीं आ रहे और बता रहे है कि ये झूठ है. मेरी बस ये मांग है कि आप अपना डीएनए टेस्ट करवाएं. आप चुप है और मेरी किसी भी बात का जवाब नहीं दे रहे है. मेरे पूरे परिवार, वकील और यहां तक की एक पत्रकार पर भी एफआईआर दर्ज करवाया है. वो भी झूठे आरोपों में की हम ये सब पैसा लेने के लिए कर रहे हैं.

शिनोवा ने क्यों बंद किया अपना फोन?

शिनोवा ने आगे कहा कि वो मेरे पिता है और मुझे पूरा हक है ये कहना का कि मुझे अपनी बेटी का दर्जा दीजिए. हालांकि मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं बोल सकती हूं. आगे शिनोवा ने बताया कि उन्होंने अपने फोन को बंद करने का फैसला इसलिए लिया था, क्योंकि उन्हें बहुत ज्यादा कॉल आने लगे थे. वो बोली सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है. हम सभी को न जाने कितने परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement