• होम
  • देश-प्रदेश
  • वक्फ बिल का समर्थन कर रहे बीजेपी नेता के घर पर टूट पड़ी मुसलमानों की भीड़, लगा दी आग, डर के मारे अब मुस्लिमों से मांग रहे माफ़ी

वक्फ बिल का समर्थन कर रहे बीजेपी नेता के घर पर टूट पड़ी मुसलमानों की भीड़, लगा दी आग, डर के मारे अब मुस्लिमों से मांग रहे माफ़ी

Waqf Bill: मणिपुर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असकर अली के घर को रविवार रात भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा कि भाजपा नेता ने वक्फ संशोधन अधिनियम का समर्थन किया था।

askar ali home
inkhbar News
  • April 7, 2025 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

Waqf Bill: मणिपुर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असकर अली के घर को रविवार रात भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा कि भाजपा नेता ने वक्फ संशोधन अधिनियम का समर्थन किया था। अली ने शनिवार को सोशल मीडिया पर कानून के प्रति अपना समर्थन जताया था। रविवार रात करीब 9 बजे गुस्साई भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई। उन्होंने तोड़फोड़ की और फिर घर को आग के हवाले कर दिया।

जानिए पूरा मामला

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रविवार रात को थौबल जिले के लिलोंग हाओरीबी संब्रुखोंग में असकर अली के घर पर भीड़ पहुंची। भीड़ ने पहले तो तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। मणिपुर फायर सर्विस के मौके पर पहुंचने के प्रयासों को प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों ने रोक दिया। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने बताया कि असकर अली ने वक्फ बिल का समर्थन किया था और इसका विरोध करने वालों के खिलाफ टिप्पणी की थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने उसके घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

माफ़ी मांग रहे मुस्लिम नेता

इस घटना के बाद भाजपा नेता असकर अली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने पिछले बयान के लिए माफी मांगी। उन्होंने इस कानून का विरोध भी जताया। अली ने अपने रुख के लिए मुस्लिमों से माफी मांगी और सरकार से वक्फ एक्ट को निरस्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा में पारित वक्फ बिल के संबंध में मैंने बिल का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट साझा किए थे। मैं इसके लिए पूरे मुस्लिम समुदाय और मीतई पंगलों से माफी मांगता हूं। अब मैं सरकार से जल्द से जल्द इस बिल को निरस्त करने का आग्रह करता हूं।

 

कौन था गाजी के मजार पर भगवा लहराने वाला मनेंद्र प्रताप सिंह? ताल ठोककर बोला बलात्कारी का दरगाह हटाकर दम लेंगे