Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ भाषण का मुकदमा दर्ज करवाने वाला शख्स रेप के आरोप में पहुंचा जेल

सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ भाषण का मुकदमा दर्ज करवाने वाला शख्स रेप के आरोप में पहुंचा जेल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुकदमा लड़ने वाले शख्स पर रेप के आरोप लगे हैं. बीते बुधवार आरोपी परवेज परवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. यह शख्स कोर्ट में भड़काऊ भाषण देने के मामले में मुकदमा लड़ रहा था.

Advertisement
CM Yogi Adityanath hate speech case
  • September 27, 2018 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में उच्चतम न्यायलय में याचिका दायर करने वाले शख्स पर बलात्कार के आरोप लगे हैं. इस शख्स को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 64 वर्षीय आरोपी परवेज परवाज योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोरखपुर के राजघाट थाने में दर्ज करगाए गए रेप केस में बीते बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

बतौर मीडिया, केस दर्ज करवानी वाली महिला ने आरोप लगाया है कि परवेज और उसके दोस्त महमूद ने इलाज करने के बहाने रेप किया. बताया जा रहा है कि मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हो गयी है. जिसके बाद परवेज को उसके नक्खास के घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि अभी वह आरोपी के दोस्त महमूद को ढूंढ रहे हैं.

बता दें बीते मंगलवार को एक सत्र न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ 19 साल पुराने हत्या के मामले में नोटिस जारी करने का आदेश दिया. यह मामला 1999 का है. इस मामले में अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता तलत अजीज के सुरक्षा गार्ड सत्य प्रकाश की एक विरोध के दौरान हत्या कर दी गई थी. इस मामले में तलत अजीज ने अपील कर दोबारा खोलने को कहा. आरोप है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाले एक ग्रूप ने विरोध में गोलियां चलानी शुरू कर दी थी जिसमें गार्ड की मौत हो गई थी.

Ayodhya Case: फैसला आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बोले- अयोध्या में अब मनेगी धूमधाम से दिवाली

हिमाचल प्रदेश के गवर्नर आचार्य देव व्रत बोले- विदेशी गायों का दूध पीने से आता है गुस्सा, बढ़ता है BP

Tags

Advertisement