नई दिल्लीः एक शख्स ने कैब की बुकिंग महज इसलिए कैंसिल कर दी क्योंकि कैब का ड्राइबर मु्स्लिम था. अभिषेक मिश्रा नाम के इस व्यक्ति ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया कि उसने एक कैब बुक करने के बाद कैंसिल कर दी क्योंकि उस कैब का ड्राइवर मुस्लिम था. अभिषेक ने ड्राइवर की डिटेल का स्क्रीनशॉट ट्वीटर शेयर करते हुए लिखा कि “ओला कैब बुकिंग कैंसिल कर दी क्योंकि ड्राइवर मुस्लिम था. मैं अपना पैसा जिहादी लोगों को नहीं देना चाहता हूं.”
अभिषेक के इस ट्वीट पर लोगों ने उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं. एक ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “बेशक संघी पागल, मध्यपूर्वी देशों से भी तेल का कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दो क्योंकि वे भी मुस्लिम हैं” तो वहीं दूसरे ने लिखा कि क्या यह व्यक्ति जानता है कि इतने सालों से जो तेल इस्तेमाल कर रहा है वह कहां से आ रहा है. जबकि एक तीसरे व्यक्ति ने जबाव दिया कि प्रिय ओला कैब, इस पर विचार करना कि यह कट्टर साम्प्रदायिक व्यक्ति आपके साथ फिर से राइड न कर सके.
एक ने लिखा बहुत ही घटिया सोच है. एक ने लिखा “आप मुझे अपना पता बताएं ताकि आपको गुलाब भेज सकूं. आशा करता हूं कि यह आपकी नफरत को कम कर देगा ”. अपनी पोस्ट प्रतिक्रियाओं के जबाव में अभिषेक ने लिखा कि कि कुछ लोग हनुमान के रुद्र रूप की तस्वीर कैब के पीछे लगी देखकर बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं तो मैंने क्या गलत किया है. बता दें कि अभिषेक को ट्वीटर पर नरेंद्र मोदी कैबिनेट के कई केंद्रीय मंत्री फॉलो करते हैं, जिनमें निर्मला सितारमन, धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट के बाद जहन्नुम बन गई इन स्टार क्रिकेटर्स की जिंदगी, कोई है ड्राइवर कोई सिलता है कपड़े
हड़ताल पर ओला- उबर के ड्राइवर, जानिए दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में कैसे करें ट्रैवल
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…