September 20, 2024
  • होम
  • Bihar Train Accident: अचानक ब्रेक लगने से पलट गई नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, गार्ड ने बताया क्या हुआ

Bihar Train Accident: अचानक ब्रेक लगने से पलट गई नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, गार्ड ने बताया क्या हुआ

  • WRITTEN BY: Vikash Singh
  • LAST UPDATED : October 12, 2023, 10:11 am IST

पटना: बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. मीडिया रेपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस रेल दुर्घटना में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए. इस हादसे को लेकर ट्रेन के गार्ड ने जानकारी दी.

ट्रेन के गार्ड ने क्या कहा?

दुर्घटना का शिकार हुई नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड विजय कुमार ने हादसे का आंखो देखा हाल मीडिया को सुनाया. उन्होंने पत्रकरों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेन नॉर्मल स्पीड से चल रही थी जितना वो हर रोज चलती थी. और वो गार्ड वाले डिब्बे में बैठ कर कागजी काम कर रहे थे. तभी ट्रेन में अचानक से ब्रेक लगा और गाड़ी में बड़ा झटका महसूस हुआ और झटका लगते ही वो बेहोस हो गए. गार्ड विजय कुमार ने आगे कहा कि उन्हें होस में आने में 5 मिनट जे ज्यादा का वक्त लग गया तक तक बाहर चीख पुकार मच गई थी. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ट्रेन के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक क्यों लगाई.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कॉमन कंट्रोल रूम- 7759070004
फतेहपुर स्टेशन- 05180-222026,05180-222025,05180-222436
प्रयागराज स्टेशन- 0532-2408128,0532-2407353,0532-2408149
कानपुर स्टेशन- 0512-2323016,0512-2323018,0512-2323015
टुंडला स्टेशन- 05612-220338,05612-220339,05612-220337
इटावा स्टेशन-7525001249
अलीगढ़ स्टेशन- 0571-2409348
पटना- 9771449971
दानापुर- 8905697493
आरा- 8306182542

North East Express incident: हादसे वाली जगह का केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया निरीक्षण

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन