आंध्र प्रदेश: जुए के कर्ज में डूबे शराबी ने पांच लाख रुपये में बेची पत्नी और बच्चे, अधिकारियों ने बचाया परिवार

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक शराबी और जुआरी पति के द्वारा अपनी पत्नी और बच्चों को बेचने का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस आदमी ने कर्ज के चलते अपने भाई से ही पत्नी और बच्चों का सौदा कर दिया. घटना के बाद अधिकारियों ने परिवार को बचाया है.

Advertisement
आंध्र प्रदेश: जुए के कर्ज में डूबे शराबी ने पांच लाख रुपये में बेची पत्नी और बच्चे, अधिकारियों ने बचाया परिवार

Aanchal Pandey

  • June 29, 2018 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक शराबी और जुआरी पति के द्वारा अपनी पत्नी और बच्चों को बेचने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पर काफी कर्ज था जिसके चलते उसने अपने भाई के साथ ही अपनी पत्नी और बच्चों का 5 लाख में सौदा कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पति पशुपुलेती मडेलित्ती ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी और तीन बेटियों और एक बेटे का पांच लाख रुपये में सौदा कर दिया.

बताया जा रहा है कि आरोपी शराब और जुए का आदी है. इससे एक साल पहले उसने अपनी सबसे बड़ी बेटी का सवा लाख रुपये में सौदा कर दिया था. बता दें कि जब आरोपी ने भाई से 5 लाख मांगे तो उसने अनुबंध पर साइन करने को कहा. लेकिन आरोपी की पत्नी ने साइन करने से इंकार कर दिया और पुलिस नें शिकायत कर दी. पुलिस के अनुसार ये लोग जिस जंगालु समुदाय के हैं, वहां इस प्रकार के क्रय-विक्रय का चलन है.

पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पशुपुलेती मडेलित्ती को शराब और जुए की लत है. जिसके कारण वो अपना सबकुछ लुटा चुका है. उसके सिर पर काफी कर्जा है. कर्ज चुकाने के लिए उसने पिछले साल अपनी बड़ी बेटी का सौदा किया था. पुलिस के अनुसार पशुपुलेती ने अपनी 16 वर्षीय बेटी एक रिश्तेदार को 1.5 लाख रुपये में बेच दी थी.

झाड़ फूंक के नाम पर ठगी का शिकार बने पति-पत्नी, तांत्रिक बोला- 50 हजार लेकर फरार हुआ  जिन्न 

 नशे की लत ने बनाया चोर, भगवान का मुकुट बेच कर शराब पी गया पुजारी

 

Tags

Advertisement