दिल्ली में एक पिता ने मोमोज की जिद कर रहे बच्चे को नहर में फेंक दिया जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. मीडिया के अनुसार पिता नशे में धुत था और बच्चे के रोने वह झल्ला गया. जिसके बाद उसने बच्चे को नहर में फेंक दिया. नहर के आसपास लोगों ने आरोपी को घटनास्थल पर ही दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली.
नई दिल्ली. दिल्ली के जैतपुर इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने मासूम बच्चे को नहर में फेंक डाला. पिता ने 6 साल के बेटे को इसीलिए नहर में फेंक दिया क्योंकि वह मोमोज खाने के जिद कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिता नशे में था जब उसने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और दिल्ली के तिहाड़ जेल रेफर कर दिया गया है.
बतौर मीडिया, शनिवार को आरोपी पिता ने खूब शराब पी रखी थी, उस दौरान वह खादर पुलिया के नजदीक मौजूद था. वहीं उसके साथ उनका 6 साल का मासूम भी था. जो अपने पिता से मोमोज खाने की जिद कर रहा था. जब पिता ने बच्चे की नहीं सुनी तो वह रोने लगा, जिस पर पिता को गुस्सा आया और उसने बच्चे को पुलिया से नहर में फेंक दिया. हालांकि घटना पर मौजूद लोगों ने नशे में धुत पिता को पुलिया पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. लेकिन इस घटना में बच्चे की जान चली गई.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस घटना की खबर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की तालाश शुरू की. बड़ी मशक्कत के करीब 24 घंटे बाद पुलिस बच्चे के शव ढंढने में कामयाब हो सकी. मीडिया से बातचीत में पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले की खबर 26 मई करीब 10 बजे मिली थी. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी 31 वर्षीय है जो अपने परिवार के साथ मदनपुर में रहता है.
रील लाइफ के नहीं रियल लाइफ के हैं माउनटेन मैन, 70 साल की उम्र में कुंआ खोदकर पानी की समस्या की दूर
वीडियो: पत्नी चली मायके तो फूट-फूटकर रोने लगा पति, बोला- मुझे छोड़कर मत जाओ