क्लास दो में पढ़ने वाले बच्चे ने पीएम मोदी को लिखा दिल छू लेने वाला पत्र, फिर मिला ऐसा जवाब

बेंगलुरु: बेंगलुरु के क्लास 2 के एक छात्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा, जिसमें उनकी मां हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया था. अब पीएम मोदी ने छोटे बच्चे की पत्र का जवाब दिया है और उनका दिल छू लेने वाला जवाब जमकर वायरल हो रहा है. आरुष श्रीवत्स ने प्रधानमंत्री को […]

Advertisement
क्लास दो में पढ़ने वाले बच्चे ने पीएम मोदी को लिखा दिल छू लेने वाला पत्र, फिर मिला ऐसा जवाब

Deonandan Mandal

  • February 20, 2023 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: बेंगलुरु के क्लास 2 के एक छात्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा, जिसमें उनकी मां हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया था. अब पीएम मोदी ने छोटे बच्चे की पत्र का जवाब दिया है और उनका दिल छू लेने वाला जवाब जमकर वायरल हो रहा है. आरुष श्रीवत्स ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में उनसे विशेष आग्रह किया कि वे उनकी मां के निधन पर उनकी गहरी संवेदना स्वीकार करें.

कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र ने लिखा पत्र

कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र ने अपने पत्र में लिखा कि मुझे टीवी पर यह देखकर बहुत दुख हुआ कि आपकी प्यारी मां श्रीमती हीराबेन का निधन हो गया, जिनकी उम्र 100 वर्ष थी. कृपया मेरी गहरी संवेदना स्वीकार करें. मैं उनकी आत्मा के लिए ईश्वर के नेक चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं. ओम शांति. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरुष श्रीवत्स को उनकी करुणा के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस प्रकार की दयालुता के कार्य उन्हें अपनी मां से दूर रहने पर ताकत मिलता हैं.

पीएम मोदी ने भी उस पत्र का दिया जवाब

पत्र का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि मेरी मां के निधन पर आपकी गहरी संवेदना के लिए मेरा आभार. मां का निधन एक बहुत बड़ा अपूरणीय क्षति है और इसका दर्द शब्दों के सीमा से बाहर है. 25 जनवरी को लिखे उनके पत्र में आगे कहा कि मुझे अपने विचारों और प्रार्थनाओं में तहे दिल से शामिल करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. इस तरह के चेष्टा मुझे इस नुकसान को सहने की शक्ति और हिम्मत प्रदान करती हैं.

दोनों पत्रों को भाजपा की नेता खुशबू सुंदर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. तस्वीर शेयर करते हुए एक ट्वीट में लिखा कि यह एक सच्चे स्टेट्समैन की खूबी है. माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी कक्षा दो के छात्र के शोक पत्र का रिप्लाय देते हैं. ये जीवन बदलने वाले एक बड़ा संकेत हैं जो इस युवा के जीवन को सही राह में ले जाएंगे.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement