Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नशा तस्करी मामले में बीजेपी की बड़ी महिला नेता गिरफ्तार, दिल्ली में हड़कंप!

नशा तस्करी मामले में बीजेपी की बड़ी महिला नेता गिरफ्तार, दिल्ली में हड़कंप!

चंडीगढ़/नई दिल्ली: पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और पूर्व विधायक सत्कार कौर को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पंजाब की स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने सत्कार और उनके भतीजे को फिरोजपुर ग्रामीण से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पूर्व विधायक के पास से 100 ग्राम हेरोइन भी […]

Advertisement
BJP-Drug trafficking
  • October 24, 2024 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और पूर्व विधायक सत्कार कौर को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पंजाब की स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने सत्कार और उनके भतीजे को फिरोजपुर ग्रामीण से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पूर्व विधायक के पास से 100 ग्राम हेरोइन भी जब्त हुई है.

घर में मारी गई छापेमारी

पुलिस ने पूर्व विधायक सत्कार कौर की गिरफ्तारी के बाद उनके घर पर छापेमारी भी की है. इस दौरान सत्कार के घर से पुलिस को 28 ग्राम चिट्टा और करीब डेढ़ लाख रुपये की ड्रग मनी मिली है. इसके साथ ही पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे चार लग्जरी वाहनों को भी जब्त किया है.

पहले कांग्रेस में थीं कौर

बता दें कि सत्कार कौर साल 2017 से 2022 तक कांग्रेस पार्टी की विधायक थीं. इस दौरान उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन थाम लिया है. पुलिस ने बताया कि सत्कार और उनका भतीजा 2022 के बाद से ड्रग तस्करी में काफी एक्टिव है. सत्कार की गिरफ्तारी के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक बीजेपी में हलचल दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि जल्दी पार्टी उन पर कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है.

यह भी पढ़ें-

दक्षिण भारत का ये नेता बनेगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष! स्टालिन-विजयन सबकी कुर्सी हिलेगी

Advertisement